Home Politics AAP’ विधायक को इनकम टैक्स अफसरों ने 2.56 करोड़ रुपये के साथ...

AAP’ विधायक को इनकम टैक्स अफसरों ने 2.56 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा

आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तम नगर विधायक नरेश ​बालियान के परिसरों पर शुक्रवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आप विधायक के पास से आयकर विभाग ने 2.56 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी बालियान से पूछताछ कर रहे हैं.



ऐसा बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिमार्टमेंट के अधिकारी एक जगह पर छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे. उस वक्त आप नेता बालियान भी वहां पैसे लेकर पहुंच गए. इनकम टैक्स डिमार्टमेंट के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पैसे का स्त्रोत क्या है. हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है.


बता दें कि आप के विधायक नरेश बाल्यान का विवादों से पुराना नाता रहा है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जहां नरेश बाल्यान पर अवैध शराब का जखीरा इकट्ठा करने का आरोप लग चुका है. आचार संहिता के उल्लंघन, सरकारी अधिकारी को धमकी देने व हमला करने को लेकर भी उन पर तीन मामले दर्ज हुए थे. जबकि 2016 में मारपीट के एक मामले में नरेश बाल्यान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि सभी मामलों में नरेश बाल्यान बरी हो चुके थे.


अभी दो दिन पहले ही रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक महेन्द्र गोयल पर दुष्‍कर्म का आरोप लगाते हुए एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. प्रशांत विहार थाने में दर्ज कराए गए मामले में सिर्फ विधायक ही ही नहीं बल्कि उसके भाई के खिलाफ भी शिकायत की गई है. फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


पीड़िता के मुताबिक, करीब 2 साल पहले वह पेंशन के काम से विधायक के सेक्टर 13 रोहिणी स्थित अपार्टमेंट गई थी. उस वक्त विधायक घर पर अकेला था. यहीं उसने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और किसी को न बताने की धमकी दी. इस दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल भी छीन लिया.


Also Read: पूर्व सपा मंत्री ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, बोले- आंखों में धूल झोंकने के लिए रचा गया ये ड्रामा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange