पूर्व सपा मंत्री ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, बोले- आंखों में धूल झोंकने के लिए रचा गया ये ड्रामा

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके के आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक पर राजनेताओं द्वारा विवादित बयान देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब समाजवादी पार्टी के महासचिव, राज्यसभा सांसद और तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे विशंभर निषाद बेहद गैर जिम्मेदारना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह मतदाताओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक का ड्रामा रचा गया है. अब मतदाता इसमें फंसने वाले नहीं हैं. फतेहपुर में मीडिया संबोधन के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.


इसके अलावा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए निषाद ने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से देश तबाह हो गया है. इसके देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. यही कारण है कि सरकार को रिजर्व बैंक पर दबाव बनाकर आर्थिक मदद लेनी पड़ी है. चुनाव के समय किए गए वादे एक भी पूरे नहीं हुए हैं. सौ दिन में काला धन वापस लाकर गरीबों के खाते में बांटने का वादा पूरी तरह से हवाई साबित हुआ है.


बता दें कि सेना की एयर स्ट्राइक पर विवादित बयान देने वाले यह कोई पहले नहीं हैं, इससे पहले सपा के ही पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने कहा था कि मुझे पता था कि भाजपा वाले पाकिस्तान से बात कर वहां कुछ जगहों पर मकान खाली कराएंगे, फिर वहां हमले करेंगे. ये भाजपा वाले झूठे हैं, वायुसेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की है.


Also Read: पूर्व सपा मंत्री का विवादित बयान- वायु सेना ने नहीं की कोई स्ट्राइक, भाजपा ने पाक के साथ मिलकर खाली मकान में गिरवाया बम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )