रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) गुजरात (Gujrat) के भुज स्थित एयरबेस (Bhuj Airbase) पर पहुंचे है। यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद उनका पहला दौरा है। एयरबेस पर उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और उनके योगदान की सराहना की। दौरे के दौरान वह ‘स्मृतिवन’ स्मारक स्थल भी गए।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Leaving New Delhi for Bhuj (Gujarat). Looking forward to interact with our courageous Air Warriors at Bhuj Air Force Station.
Also, I shall be visiting Smritivan – a memorial and museum envisioned by PM Shri @narendramodi as a tribute to those who lost their lives in the 2001…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025
रक्षा मंत्री ने भुज रवाना होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर दौरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दौरा भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मान देने का अवसर है। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर यह भी लिखा की वो भुज एयर फोर्स स्टेशन पर अपने वायुसेना के वीर योद्धाओं से बातचीत के लिए बेहद उत्सुक है। इसके बाद वे स्मृतिवन का भी रुख करेंगे।
Also Read- ‘हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भुज से पाकिस्तान को दो टूक संदेश
भुज में सैनिकों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “आप सभी के बीच में आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। “भुज 1965 और 1971 के युद्धों में भारत की जीत का साक्षी रहा है और एक बार फिर यह भूमि पाकिस्तान के खिलाफ विजय की गवाही दे रही है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम किसने दिया?
राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने जो साहसिक कार्य किया, वह गर्व की बात है। वायुसेना ने महज 23 मिनट में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी।”
“23 मिनट में खत्म किया दुश्मन”
सैनिकों की वीरता की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “जितनी देर में आम लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का सफाया कर दिया। पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकी अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना को सिर्फ 23 मिनट लगे।”
ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत
‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताक़त को तो पाकिस्तान ने ख़ुद स्वीकार किया है। हमारे देश में एक कहावत काफ़ी पुरानी है और वह है – “दिन में तारे दिखाना”। मगर भारत मे बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान दुश्मन को रात के अँधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है। भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ़…
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 16, 2025
ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile)की ताकत का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “अब भारत निर्मित हथियार भी हमारी सैन्य शक्ति का अहम हिस्सा हैं। पाकिस्तान ने खुद ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को स्वीकार किया है।” उन्होंने आगे कहा, “यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अगर जरूरत पड़ी तो पूरी फिल्म भी दिखा देंगे।”
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.