बॉलीवुड: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इसी राह में जैकलीन फर्नांडिस को उनकी बोल्ड अदाओं के चलते जानी मानी मैगजीन मैक्सीम के कवर पर जगह मिली है. इस मैगजीन के कवर पर जैकलीन ने अपनी सेक्सी अदाओं का जमकर जलवा बिखेरा है. हालांकि जैकलीन फर्नांडिस इससे पहले भी कई बड़ी और नामी मैगजीन के कवर पर छा चुकी हैं.
Also Read: Big Boss 12: स्प्लिट्सविला स्कारलेट रोज की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, देखिये दिलकश फोटोज
MAXIM मैगजीन ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट से जैकलीन की सुपर हॉट फोटो शेयर की है जिसमें वह वन पीस में सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं सेक्सी एक्सप्रेशन इस फोटो की जान है. मैक्सीम मैगजीन के जून एडिशन पर जैकलीन फर्नांडिस को ये जगह मिली है, जैकलीन की इस सुपर बोल्ड को फोटो को इंस्टाग्राम पर खूब फैंस लाइक कर रहे हैं. इससे पहले हाल में ही जैकलीन फेमिना मैगजीन पर नजर आई थीं.
https://www.instagram.com/p/BoeiqGflyJp/?utm_source=ig_embed
Also Read: शमा सिकंदर की सेक्सी व्हाइट बिकिनी फोटोज़ ने बढ़ाया इंडस्ट्री में तापमान
बता दें फेमिना के लिए जैकलीन फर्नांडिस सफेद रंग के जम्पसूट में नजर आई थीं जिसके लिए उन्होंने लाइट मेकअप लिया था और कर्ली हैयर्स के साथ अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा था. बता दें इससे पहले मैक्सीज, फेमिना के अलावा जैकलीन फिल्मफेयर, हेल्थ, यू एंड आई, कोसमोपोलिटिंन इंडिया, वोग इंडिया, मूवी जैसी तमाम मशहूर मैगजीन के कवर पर छा चुकी हैं. फिल्मों को लेकर जैकलीन की बात करें तो हाल में ही वह सलमान खान के साथ रेस 3 में नजर आई थीं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )