जाजमऊ आगजनी मामला: SP विधायक का गवाह कोर्ट में पलटा, बोला- मैंने आग लगाते देखा, इरफान-रिजवान के साथ तीसरा भाई अरशद भी था मौजूद

कानपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को कोर्ट में सपा विधायक के गवाह (Witness) ने पलटी मार दी। उसने कहा कि मैंने आग लगाते हुए इरफान और रिजवान के साथ ही उनके तीसरे भाई अरशद (Brother Arshad) समेत कई लोगों को देखा था। रिजवान ने मेरा फोन छीनकर पुलिस को आग लगाने की सूचना दी थी।

सुनवाई के दौरान ऋषभ ने मारी पलटी

दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी केस की सुनवाई कानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में अंतिम दौर में चल रही है। शुक्रवार को बचाव यानी इरफान सोलंकी की ओर से गवाह मोतीमोहाल के रहने वाले ऋषभ गुप्ता का बयान दर्ज होना था। सुनवाई के दौरान ऋषभ अपने बयान से पलट गया।

Also Read: बरेली: हिंदू लड़की को लेकर भागा मुस्लिम युवक, थाने पहुंचे BJP नेताओं ने कहा- यह लव जिहाद का मामला

उसने बताया कि मैं सिद्धनाथ मंदिर दर्शन करने गया था। वहां से लौटते समय मैंने देखा कि सीसामऊ विधानसभा के विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान और अरशद के साथ तमाम लोग नजीर फातिमा की झोपड़ी में आग लगा रहे हैं। वे लोग बोल रहे थे कि फूंक दो झोपड़ी। इस दौरान रिजवान ने मेरा फोन छीन लिया और डायल-112 पर सूचना देते हुए कहा कि यहां पर आग लग गई है। तीनों भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नजीर फातिमा का घर फूंका था।

बता दें कि ऋषभ ने पहले पुलिस को इरफान की ओर से उनके पक्ष में बयान दिया था। उसने कहा था कि वह वहां से गुजर रहा था, तब झोपड़ी में आग लगी थी। उसने पुलिस को सूचना दी थी। इरफान और उसके परिवार का मौके पर कोई भी सदस्य नहीं था। वहीं, विधायक इरफान पक्ष के ही गवाह पलटने से पूरा केस अब पलट गया है। इससे यह साफ हो गया है कि विधायक और उसके दो भाइयों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।

Also Read: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमले के आरोपी का एनकाउंटर, अयोध्या में यूपी पुलिस ने मार गिराया

गवाह ऋषभ और अरशद को आरोपी बनाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

पीड़िता नजीर फातिमा की ओर से अधिवक्ता प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट में दिए ऋषभ के बयान से यह साफ हो रहा है कि घटना के समय इरफान और रिजवान के साथ अरशद भी था। ऋषभ और अरशद दोस्त हैं और उनका घर आना-जाना था।

रिजवान ने आग की सूचना ऋषभ के फोन से दी। इससे आगजनी के षड्यंत्र में अरशद सोलंकी और ऋषभ गुप्ता के भी शामिल होने की आशंका है। मुकदमे की विवेचना अभी चल रही है। ऐसे में इन दोनों को भी मुकदमे में आरोपी बनाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )