उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) जिले में तैनात दारोगा (Sub Inspector) की करतूत से पुलिस महकमा शर्मसार हो गया है। दारोगा ने फेसबुक के जरिए बरेली की एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर होटल में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, अब दारोगा महिला की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दे रहा है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
बरेली के कैंट इलाके में रहने वाली युवती का आरोप है कि जालौन के रामपुरा थाने में तैनात दारोगा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने कैंट थाने में की शिकायत में बतयाा कि 2 साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर दारोगा प्रदीप कुमार से हुई और फिर बातचीत शुरू हो गई। प्रदीप ने बताया कि वह पुलिस विभाग में दारोगा है। इसके बाद 6 अक्टूबर 2021 को वह बरेली आया और युवती से मिलने को कहा।
Also Read: मुजफ्फरनगर: सिपाही ने जहर खाकर दे दी जान, लंबे समय से था परेशान
इसके बाद जब युवती मिलने गई तो दारोगा ने उसे सैटेलाइट होटल बरेली के पास ले गया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और थोड़ी देर बाद दारोगा ने युवती को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। इसके बाद दारोगा ने युवता का बलात्कार किया और अश्लील वीडियो भी बनाई। युवती को जब होश आया तो वह घबरा गई और रोने लगी। इसके बाद उसने जब पुलिस में शिकायत की बात कही तो दरोगा प्रदीप ने मुझे मेरी अश्लील वीडियो दिखायी और धमकी दी कि अगर तूने शिकायत की तो तेरी वीडियो नेट पर डाल दूंगा। अगर मेरी बात मानोगी तो मैं तुझसे शादी कर लूगा और अपने साथ ही रखूंगा।
प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात
दारोगा ने कहा कि अभी मेरी शादी नहीं हुई है, तो मैं डर गई और उसकी बातों में आ गई। इसके बाद वह अक्सर बरेली आने लगा और संबंध बनाने लगा। इस दौरान जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो दिसंबर 2021 में फर्रुखाबाद ले जाकर गर्भपात करा दिया और फिर मंदिर में दिखावे के लिये शादी कर ली और घर ले जाकर रखा। युवती ने बताया कि कुछ दिन बाद जब प्रदीप की पत्नी आयी तो मुझे पता लगा कि प्रदीप पहले से शादीशुदा है।
Also Read: बुलंदशहर: थाने में घुसा सांड, सामने आए दारोगा को उठाकर पटक दिया
हत्या करने की रची साजिश
युवती ने बताया कि प्रदीप और उसकी पत्नी ने मेरी हत्या की साजिश की, जिसे मैंने सुन लिया तो मैं मौका पाकर 15 जनवरी 2022 को बरेली आ गई। इसके बाद से ही दारोगा मुझे लगातार पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती का आरोप है कि इसकी फोन रिकार्डिंग व चैटिंग मेरे फोन में मौजूद है। महिला मुस्लिम समुदाय की है महिला की तहरीर पर कैंट थाने में 376, 313 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।