छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ से एक लव जिहाद (Love Jihad) और हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां छोटे भाई जमीर खान की प्रेमिका सुनीता कुशवाहा के सिर पर पत्थर मारकर बड़े भाई अनवर खान ने उसे पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. अभी तक इस हत्या के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें क्रूरता और असंवेदनशीलता को साफ देखा जा सकता है. इतना ही नहीं हत्या की इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अनवर खान खुद पुलिस थाने गया और सरेंडर भी कर दिया, जैसे उसे अपने किए का कोई पछतावा न हो.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस थाने में पहुंचकर अनवर ने जो कुछ भी बताया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह रह गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने महिला के जले हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही नवागढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर-2 में अनवर खान पिता सब्बीर खान का घर है. उसका छोटा भाई जमीर खान का 6-7 साल पहले सूरजपुर जिले के जयनगर थानांतार्गत 35 वर्षीय सुनीता कुशवाहा से बिलासपुर में काम के दौरान जान पहचान हुई और यह पहचान प्रेम में तब्दील हो गई. इस दौरान सुनीता गर्भवती भी हुई, जिसके बाद सुनीता ने जमीर पर शादी का दबाव बनाया. ये मामला थाने तक भी पहुंचा था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रेम संबंध के दौरान जमीर ने सुनीता से शादी करने का वादा किया था. लेकिन, कुछ समय बाद जमीर नौकरी छोड़कर अपने गांव नवागढ़ वापस चला गया. गांव पहुंचने के बाद जमीर ने सुनीता से दूरी बना ली. जब एक तरफ सुनीता जमीर पर शादी का दबाव बना रही थी तो वहीं दूसरी तरफ जमीर ने सुनीता को बिना बताए अपने घरवालों की मर्जी से निकाह कर लिया था.
वहीं, जिस दौरान सुनीता जमीर के घर पहुंची तब उसका प्रेमी जमीर खान घर में मौजूद नहीं था. मगर पुराने मामले को लेकर सुनीता कुशवाहा और प्रेमी के परिजनों के बीच जमकर विवाद हुआ. रात में जमीर के घरवालों ने उसे घर के बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया. बाहर से सुनीता दरवाजा खटखटाती रही, खोलने की गुहार लगाती रही.
इसी बीच देर रात जमीर का बड़ा भाई अनवर खान कहीं से कबड्डी खेलकर वापस घर लौटा तो सुनीता कुशवाहा घर के बाहर ही थीं. दरवाजा खटखटाते देख अनवर खान ने तैश में आकर सुनीता के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. इसके बाद अनवर खान ने जेरीकेन में रखे पेट्रोल को सुनीता पर डालकर आग लगा दी. बुरी तरह जलने से एवं सिर पर पत्थर से प्रहार के चलते युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
इस मामले पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अनवर खुद पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को खुद पूरी घटना बताई. नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय के अनुसार फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत अपराध का मामला दर्ज किया है एवं युवती के मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी गई है.
देखें वीडियो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )