समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) के लिए 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा चीफ अखिलेश यादव खुद अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। सपा ने इस चुनाव को लेकर पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 सासंद का नाम है, लेकिन गौर करने वाली बात तो ये है कि इसमें चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का नाम शामिल नहीं है।
स्टार प्रचारकों में इन सांसदों का नाम
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव, पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा समेत 7 सांसद व एक विधायक का नाम शामिल हैं। जिन सांसदों को स्टार प्रचारक बनाया गया है, उनमें अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, इकरा हसन, हरेंद्र मलिक, राज्यसभा सदस्य जावेद अली, सांसद प्रिया सरोज, पुष्पेंद्र सरोज के नाम हैं।
इनके अलावा विधायक कमाल अख्तर, विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा और कुछ जम्मू कश्मीर के नेताओं के नाम शामिल हैं। इस चुनाव में चाचा शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है।
सपा ने इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
सपा ने जिन 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, उनमें ज्यादातर सीटें मुस्लिम और ओबीसी बहुल हैं। सपा ने हजरतबल से शाहिद हसन, बड़गाम सीट से मकबूल शाह, बीर वाह सीट से निसार अहमद डाल और हब्बा कदल से मोहम्मद फारुक खान, ईदगाह सीट से मेहराजुद्दी अहमद को चुनाव मैदान में उतारा है।
Also Read: अमेठी: BJP विधायक सुरेश पासी को मिली धमकी, शख्स बोला- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें
बारामूला सीट से मंजूर अहमद, बांदीपोरा से गुलाम मुस्तफा वगूरा क्रीरी से अब्दुल गनी डाल, करनाल से संजाल शाह, पट्टन से वसीम गुलजार, कुपवाड़ा से सबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद हल्ला, रफियाबाद से ताहिर सोमानी,त्रेहगाम से साजाद खान, लोलाब से शादाब ज़हीन को टिकट दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )