अमेठी: BJP विधायक सुरेश पासी को मिली धमकी, शख्स बोला- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जनपद के जगदीशपुर से बीजेपी विधायक सुरेश पासी (BJP MLA Suresh Pasi) को धमकाया गया है। बीजेपी विधायक ने कुछ दिन पहले जिस महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम से बने स्मृति द्वार का उद्घाटन किया, उसी को लेकर धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स का कहना है कि विधायक क्षत्रियों के इतिहास से छेड़छाड़ न करें नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इस मामले में विधायक ने एसपी से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री सुरेश पासी की पहल पर कई महापुरुषों के नाम पर गांव के शुरुआत में स्मृति द्वार लगवाए जा रहे हैं। सुरेश पासी द्वारा महाराजा सुहेलदेव पासी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर स्मृति द्वार लगवाए गए हैं। पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर स्मृति द्वार लग गया है।

Also Read: वो ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, साक्षात विश्वनाथ हैं… CM योगी ने शंकाराचार्य और चांडाल प्रसंग से कही बड़ी बात

वहीं, महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम पर लगवाए गए स्मृति द्वार को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बोर्ड पर महाराजा सुहेलदेव पासी लिखा गया है। क्षत्रिय समाज का कहना है कि महाराजा सुहेलदेव बैश है। उनकी जाति के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसी को लेकर क्षत्रिय वासु ठाकुर गहरवार के द्वारा विधायक के फोन पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा गया है कि क्षत्रिय सम्राट सुहेलदेव बैश की का जाति बदल रहे हैं, विधायक जी।

क्षत्रियों के इतिहास के साथ न करें छेड़छाड़

नसीहत दी गई है कि विधायक जी इतिहास पढ़ें और इन बोर्डों को हटाए अन्यथा नुकसान राजनीतिक पार्टी के साथ आपका भी है। विधायक जी जगदीशपुर स्मृति द्वार पर जो लिखा है, उसे हटाये और क्षत्रियों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ न करे अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। बिना बताए भुगतेंगे और अंजाम कभी भी कही भी तय है। अगर इसका संज्ञान नहीं लिया गया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

Also Read: भदोही: सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी बीवी के खिलाफ FIR, नाबालिग नौकरानी ने आवास पर की थी आत्महत्या

क्षत्रिय सम्राट सुहेलदेव बैश जी का जाति बदल रहे हैं, विधायक जी कृपया इतिहास पड़े और बोर्ड को हटाए अन्यथा नुकसान है और राजनीति पार्टी के साथ साथ आपका भी ये तय कर लेना विधायक जी जगदीशपुर स्मृति द्वार पर जो लिखा है, उसे हटाए और क्षत्रियों के इतिहास के साथ छेड़ छाड़ ना करें अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। बिना बताए भुगतेंगे अंजाम कही भी कभी भी तय है ये अगर नहीं संज्ञा में लिया गया तो निश्चित तैयार रहे अंजाम भुगतने को। जय भवानी। जय श्री राम। क्षत्रिय वाशु ठाकुर गहरवार

बीजेपी विधायक बोले- ये सपा-कांग्रेस का षडयंत्र

मैसेज आने के बाद विधायक ने मामले की शिकायत एसपी अनूप सिंह से की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल विधायक ने इसे सपा और कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है। कहा- इन लोगों को महापुरुषों के नाम पर बनाये जा रहे स्मृति द्वारा रास नहीं आ रहा है।

मामले की शिकायत एसपी से की गई है। हमने जनता की मांग महापुरुषों के नाम पर गेट लगवाए हैं। इसी तरह हमने महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम पर गेट बनवाया है। कुछ सपा और कांग्रेस के लोगों ये सब अच्छा नहीं लगता है। तभी वो इस तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )