आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगाठ पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में गजब का नजारा देखने को मिला है। हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी (Burhan Wani) के पिता ने मुजफ्फर वानी (Muzaffar Wani) ने स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान भी गाया। आतंकी बुरहान वानी जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
अधिकारियों ने बताया कि बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी एक शिक्षक हैं और उन्होंने त्राल में सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने शिक्षा सहित सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।
Also Read: जोगेंद्र नाथ मंडल: एक भ्रम जो पाकिस्तान जाकर टूट गया
गौरतलब है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। त्राल का रहने वाला बुरहान वानी करीब 15 साल की उम्र में ही हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ गया था और जल्द ही आतंकियों का पोस्टर ब्वॉय बन गया था। बुरहान के सिर पर 10 लाख का ईनाम था। उसके मारे जाने से आतंकियों के मंसूबों को तगड़ा झटका लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुरहान की गर्लफ्रेंड ने ही सुरक्षाबलों को उसके अनंतनाग आने की जानकारी दी थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )