जनार्दन तिवारी बने भाजपा जिलाध्यक्ष , समर्थकों ने दी बधाई

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। आज दिनांक 16 मार्च दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर्व के अंतर्गत जिला अध्यक्ष घोषणा दिवस का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय रानीडीहा पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी व पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री केदारनाथ सिंह जी उपस्थित रहे।

Also Read कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को किया ढेर, एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

जिला कार्यालय के खचाखच भरे सभागार में सभी मंडल अध्यक्ष , जिले के पदाधिकारी एवं जिले में निवास करने वाले क्षेत्रीय पदाधिकारी गण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच पर मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी केदारनाथ सिंह के साथ जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ,विधायक प्रदीप शुक्ला, विधायक विमलेश पासवान, विधायक श्री राम चौहान, विधायक महेंद्र पाल सिंह ,एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बेचन राम ,जिला महामंत्री व पिछड़ा आयोग के सदस्य डॉक्टर आर डी सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कंडेय राय की मौजूदगी में जिला चुनाव अधिकारी केदारनाथ सिंह ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के लिए जनार्दन तिवारी के नाम की घोषणा की। इससे पूर्व जिला चुनाव अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों एवं चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रकाश डाला।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं