जान्हवी कपूर हमेशा से ही अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के चलते चर्चा में रहती हैं. लोग उनके लुक को काफी पसंद करते है. पर हाल ही में अपनी बोल्ड ड्रेस की वजह से जान्हवी को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्रा के आउटफिट देखकर लोग भड़क गए हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. वीडियो सामने आते ही कई लोगों ने जान्हवी की तुलना उर्फी जावेद से भी की है, तो कईयों ने जान्हवी की ड्रेस को काफी वाहियात बताया.
विरल भयानी ने शेयर किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, जान्हवी कपूर के वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस क्लिप में जान्हवी, पाउडर ब्लू कलर के बैकलेस जंपसूट में रेस्त्रां से बाहर निकलती देखी जा रही हैं जो बैकलेस था. जान्हवी इस आउटफिट में काफी बोल्ड लग रही थीं. इस दौरान पैपराजी की भीड़ एक्ट्रेस की एक झलक पाने और परफेक्ट पिक्चर के लिए उनके पीछे लग जाती है. साथ ही एक्ट्रेस भी पैपराजी को निराश किए बिना मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आती हैं.
उर्फी जावेद से किया गया कंपेयर
जान्हवी कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर सामने आते ही छा गया है, और फैंस इसपर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं. क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’सारे लोग उर्फी जावेद के पीछे पड़े हैं, लेकिन लोग जान्हवी का ड्रेसिंग सेंस क्यों नहीं देखते.’ दूसरे ने लिखा,’श्री देवी अपनी बेटी को इतने कम कपड़े पहने देखकर खुश नहीं होती अगर वह जीवित होतीं. सचमुच दिखाने के लिए और कुछ नहीं है लेकिन वह इसे बखूबी निभा रही हैं.’
एक अन्य लिखते हैं,’इससे बेहतर तो उर्फी ही है.’ एक यूजर ने जान्हवी के इस लुक को देखने के बाद उर्फी जावेद का सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘सब उर्फी जावेद के पीछे पड़े हैं. ये बहुत अच्छे आउटफिट पहनती है क्या?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसको कपड़े पहने की तमीज नहीं है क्या.’ वहीं, एक यूजर ने जान्हवी की तुलना उर्फी जावेद से करते हुए लिखा, ‘उर्फी जावेद का टॉप क्लास वर्जन.’