उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद श्याम सिंह यादव (MP Shyam Singh Yadav) के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद श्याम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना सपेरों से और चुनावी मुद्दों की तुलना सांप से कर रहे हैं।
कितने सांप निकालकर बाहर लाएंगे मोदी जी
जानकारी के अनुसार, अटेवा के प्रतिनिधिमंडल से मंगलवार की शाम मुलाकात के दौरान बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का काम विकास, अमन-चैन व जनहित होना चाहिए था, लेकिन वह नफरत फैलाने, लोगों को बांटने का काम कर रही है।
इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को कोट करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त मुद्दे रूपी ऐसे न जाने कितने सांप मोदी जी निकाल कर बाहर लाएंगे। प्रधानमंत्री सपेरे की तरह कार्य कर रहे हैं। एक सपेरा जब तक अपने झोले से तरह-तरह के सांपों को नहीं निकालता, लोगों के मन में जिज्ञासा बनी रहती है कि आखिर वह दिखाएगा क्या।
जौनपुर : बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने PM को लेकर दिया विवादित बयान
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वीडियो #viral
PM को सपेरा का संज्ञान देते हुए कहा कि उनके पिटारे में कई तरह के सांप रहते हैं@SSYadavMP @bspindia #BSP #NarendraModi #BJP pic.twitter.com/SuvF3ot2vR
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) September 7, 2023
बसपा सांसद ने कहा कि कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाकर कर रहे हैं। इसमें किसी प्रकार का एजेंडा तय नहीं है। मेरा बयान इसी के संदर्भ में है। उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में समस्याएं भी डबल हो गई हैं। इसी कारण भाजपा की राजनीतिक जमीन भी खिसक चुकी है। चुनाव नजदीक आते ही गैस सिलिंडर के दाम में कमी इसी डर का नतीजा है।

















































