Video: BSP सांसद श्याम सिंह यादव का विवादित बयान, बोले- PM मोदी सपेरे की तरह, उनके झोले में तरह-तरह के सांप

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद श्याम सिंह यादव (MP Shyam Singh Yadav) के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद श्याम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना सपेरों से और चुनावी मुद्दों की तुलना सांप से कर रहे हैं।

कितने सांप निकालकर बाहर लाएंगे मोदी जी

जानकारी के अनुसार, अटेवा के प्रतिनिधिमंडल से मंगलवार की शाम मुलाकात के दौरान बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का काम विकास, अमन-चैन व जनहित होना चाहिए था, लेकिन वह नफरत फैलाने, लोगों को बांटने का काम कर रही है।

Also Read: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बढ़ीं मुश्किलें, जहरीली शराब से मौत मामले में हाईकोर्ट का जमानत से इंकार

इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को कोट करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त मुद्दे रूपी ऐसे न जाने कितने सांप मोदी जी निकाल कर बाहर लाएंगे। प्रधानमंत्री सपेरे की तरह कार्य कर रहे हैं। एक सपेरा जब तक अपने झोले से तरह-तरह के सांपों को नहीं निकालता, लोगों के मन में जिज्ञासा बनी रहती है कि आखिर वह दिखाएगा क्या।

Also Read: UP: इंडिया बनाम भारत पर मायावती पर मायावती बोलीं- ये विवाद सत्ता और विपक्ष की मिलीभगत, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान

बसपा सांसद ने कहा कि कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाकर कर रहे हैं। इसमें किसी प्रकार का एजेंडा तय नहीं है। मेरा बयान इसी के संदर्भ में है। उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में समस्याएं भी डबल हो गई हैं। इसी कारण भाजपा की राजनीतिक जमीन भी खिसक चुकी है। चुनाव नजदीक आते ही गैस सिलिंडर के दाम में कमी इसी डर का नतीजा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )