जौनपुर: अखिलेश की सभा में हंगामे पर CM योगी बोले-रोज भगदड़, अराजकता और मारपीट, जब ये सत्ता में रहे होंगे तो…

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जनपद में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव की सभा में हुए हंगामे पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट। जब ये सत्ता में रहे होंगे, तब इन्होंने यूपी की जनता का खून कैसे चूसा होगा? कैसे शोषण किया होगा? ये किसी से छिपा नहीं है। सपा और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर है, तब भी अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं।

एक तरफ राम भक्त दूसरी तरफ रामद्रोही

सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ राम भक्त हैं, दूसरी तरफ रामद्रोही। ये लोग इस हद तक गिर गए हैं कि भारत का ही विरोध करते हैं। कहते हैं कि पाकिस्तान को धमकी मत दीजिए, उसके पास एटम बम है। हमें आश्चर्य होता है कि दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान की धमकी भारत जैसे देश को देते हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में एक तरफ 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जहां 23 करोड़ भूखे मर रहे हैं। पाकिस्तान का जो लोग राग अलाप रहे हैं। 4 जून को उनका बोरिया-बिस्तर बंद कर उनको पाकिस्तान भेजो।

उन्होंने कहा कि जब 400 पार की बात होती है, तो सबसे बुरी स्थिति सपा की होती है। क्योंकि, ये पार्टी एक क्षेत्रीय पार्टी है। 60-62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यूपी के बाहर उन्होंने प्रत्याशी उतारा, तो उसने नामांकन ही गलत भर दिया। कोई लड़ने के लिए नहीं मिला। भाजपा 400 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी।

Also Read: आज़मगढ़: मंच से शांति की अपील करते रह गए अखिलेश, सामने ही उपद्रव करते रहे सपाई

अखिलेश की रैली में लगातार तीन दिन हुआ हंगामा

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में लगातार 3 दिन हंगामा हुआ। सोमवार को आजमगढ़ की रैली में समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब तक पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर समर्थकों को हटाया। सोमवार को संतकबीरनगर की रैली में भी भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। रविवार को अखिलेश और राहुल की प्रयागराज की फूलपुर रैली में भी हंगामा हो गया था। नाराज अखिलेश और राहुल रैली को संबोधित किए बिना ही लौट गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)