आज़मगढ़: मंच से शांति की अपील करते रह गए अखिलेश, सामने ही उपद्रव करते रहे सपाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की रैली में प्रयागराज और संतकबीरनगर के बाद अब आज़मगढ़ (Azamgarh) में हंगामे का मामला सामने आ रहा है. मंगलवार को आजमगढ़ पहुुंचे अखिलेश यादव के सामने ही सपा कार्यकर्ता हंगामा करने लग गए. अखिलेश यादव मंच से बार-बार शांति की अपील करते रहे लेकिन सपाई आपस में लड़ते रहे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बीजेपी जमकर समाजवादी पार्टी की मजे ले रही है.

दरअसल, मंगलवार को आजमगढ़ के लालगंज लोकसभका क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर सपा की एक जनसभा का आयोजन किया गया. पार्टी के प्रचार के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान वहां आए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान जमकर लात-घूंसे, चप्पल औऱ ईंट-पत्थर चले.

बेलगाम कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ गया. सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार लोगों से शांति की अपील करते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही गुत्थम गुत्था करते रहे. पुलिसकर्मियों को उपद्रव को शांत करने के लिए काफी मशक्कत का सामना पड़ा, किसी प्रकार से लाठी भांजकर के बाद स्थिति को काबू किया गया.

Also Read: UP: बीजेपी ने छठे चरण से पहले लगाई बड़ी सेंध, मायावती के करीबी IPS प्रेम प्रकाश हुए भाजपाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)