पतंजलि का मज़ाक उड़ाना जावेद जाफरी को पड़ा महँगा, यूज़र्स बोले- वेबसाइट पढ़ लो…

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार जावेद जाफरी अपनी मजेदार कॉमेडी एक्टिंग और ट्वीट्स जोक्स के लिए अकसर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इन दिनों जावेद जाफरी अपने एक ट्वीट की वजह से काफी ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल बात ये है, कि जावेद जाफरी ने पतंजलि के नमक से जुड़ा एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एक चुटकुले में नमक और बाबा रामदेव का मज़ाक उड़ा दिया, लेकिन यह चुटकुला उनको भरी पड़ गया, सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को ज्ञान देना और ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, अपने ट्वीट में जावेद जाफरी ट्रोलर्स को भी करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहे.


जावेद जाफरी के इस ट्वीट पोस्ट में लिखा था, ‘पतंजलि नमक का पैकेट कहता है कि ये बना है 2500 साल पुरानी हिमालय की चट्टान से और इसकी एक्सपायरी 2019 में ही है. हे भगवान, बाबा बिल्कुल सही समय पर इसे खोद लाए, नहीं तो हिमालय पर ही यह एक्सपायर हो जाता.’



जावेद जाफरी के चुटकुले पर भड़के यूज़र्स ने लिखा, ‘खाद्य पैकेजिंग की तकनीक के बारे में जाने बिना आप ट्वीट कर रहे हैं. अगर आपके पास समय है तो कृप्या भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की वेबसाइट पर पढ़ें. इसके बाद आप उपयोग के लिए दी हुई तारीख के बारे में समझ पाएंगे.’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए जावेद जाफरी ने भी एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘कॉमेडी और व्यंग्य के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं. अगर आपके पास समय है, तो कृप्या कॉमे़डी वेबसाइट से इसके बारे में पढ़ें, तब आप समझेंगे कि चुटकुले क्या होते हैं.’




Also Read:Video: चटपटे गोल-गप्पे खाकर उर्वशी बोलीं- भैया थोड़ा और स्पाइसी बनाओ न…


जावेद के ट्वीट पर एक यूज़र ने उनकी साइंस नॉलेज बताते हुए कहा, ‘नमक के दाने नमी सोखते हैं, लेकिन चट्टानों में ये चीज कम होती है. कभी साईंस पढ़ी है आपने?’ इस तरह जावेद जाफरी के चुटकुलों पर यूजर्स ने सवालों और नसीहतों की झड़ी की लगा दी.


Also Read: पति डेनियल संग सनी लियोनी ने शेयर की फोटो, फैंस बोले- ‘Perfect Couple’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )