जावेद मियांदाद ने एशिया कप को लेकर BCCI पर साधा निशाना, बोले- पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत न जाए, पहले भारतीय टीम आए पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने एशिया कप (Asia Cup) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साधा है। मियांदाद ने कहा कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आ सकता तो पाकिस्तान को भी वर्ल्डकप खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए।

मियांदाद ने कहा कि अगर भारत चाहता है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए आए, तो उसे पहले पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए। इसी आधार पर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप खेलने पर निर्णय लेना चाहिए। पाकिस्तान 2012 और 2016 में भारत आया था, लेकिन भारत 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं आया। अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता, यहां तक कि वर्ल्ड कप में भी नहीं।

Also Read: Virat Kohli की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये के पार, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से कमाई 8.9 करोड़

मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टॉप लेवल के खिलाड़ी तैयार करता है। अगर हम भारत का दौरा नहीं करें तो इससे हमे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। खेल लोगों को जोड़ता है ना ही तोड़ता है। इसलिए बेहतर है की हम खेल के बीच में राजनीति नहीं लाएं। हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

बता दें कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच होंगे। बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में होंगे।

Also Read: ICC Test Rankings: गेंदबाजों में अश्विन टॉप पर बरकरार, इन 2 खिलाड़ियों ने लगाई छलांग

इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच शामिल हैं। यानी पाकिस्तान में भारत का एक भी मैच नहीं होगा। फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )