जयंत चौधरी बोले- किसानों की बात करता हूं, मैंने जाटों का ठेका नहीं लिया है…

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने विवादित बयान दिया है। शामली में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि मैं किसानों की बात करता हूं, मैंने जाटों का ठेका नहीं लिया है। आरएलडी उपाध्यक्ष के इस बयान से शामली की राजनीति में उबाल आ गया है।


जयंत चौधरी ने बीजेपी को बताया जूतियों की पार्टी

जनसभा को संबोधित करते वक्त राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष ने कहा कि जयंत चौधरी सिर्फ किसानों की बात करते हैं और किसानों के साथ छोटे तबके के लोग जुड़े हुए हैं। इस दौरान जयंत चौधरी ने बीजेपी पर भी जमकर हमला करते हुए भाजपा को जूतियों की पार्टी बता डाला। शामली जिले में जयंत चौधरी ने कई जगह सभाओं को संबोधित किया।


Also Read: उलेमा काउंसिल का गंभीर आरोप, अखिलेश-मायावती ने टिकट बेचकर कमाए 1600 करोड़ रुपये


यहां के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए बेतुका बयान दिया। दरअसल जयंत चौधरी से जब पूछा गया कि इस बार कांग्रेस पार्टी उनके साथ गठबंधन में नहीं है और कांग्रेस पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट पर अपना जाट उम्मीदवार उतारा है तो वह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जाट वोटर कहां जाएगा किस को वोट देगा इसका उन्होंने कभी ठेका नहीं लिया।


Also Read: ‘न्याय’ को लेकर राहुल और प्रियंका ने दिए अलग-अलग आंकड़े, BJP बोली- पहले भाई-बहन आपस में तय कर लो


बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। जाट, जाटव और मुस्लिम बहुल इस इलाके में सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन चुनावी मैदान में बीजेपी को चैलेंज कर रहा है। बागपत से बागपत से चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )