उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में जेवर से भाजपा विधायक धीरेन्द्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि बेतहाशा बढ़ती फीस से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बच्चों की शिक्षा कराना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए और अभिभावकों को राहत दी जाए।
फीस में बेतहाशा वृद्धि, अभिभावकों पर बढ़ रहा बोझ
विधानसभा में जोरदार तरीके से मुद्दा उठाते हुए धीरेन्द्र सिंह ने कहा, ‘पहले जो फीस 10,000 रुपये थी, वह अब 25,000 रुपये तक पहुंच चुकी है।’ इस बढ़ती फीस का सीधा असर परिवारों के बजट पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई निजी स्कूल अतिरिक्त शुल्क भी वसूल रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है।
निजी विद्यालयों द्वारा निरंतर की जा रही फीस वृद्धि पर अंकुश लगना जरूरी है। Today’s speech in #UPVidhansabha #Lucknow #budgetsession2025 #MLAJewar pic.twitter.com/Zu5XaJDH0x
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) February 25, 2025
फीस नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उठी मांग
धीरेन्द्र सिंह ने फीस नियंत्रण के लिए एक सख्त नीति बनाने की मांग की और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का भी आह्वान किया, ताकि पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में समानता और पारदर्शिता लाई जा सके।
उनकी इस पहल से विधानसभा में चर्चा तेज हो गई है, वहीं अभिभावकों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.