झांसी: सिपाही ने भाई संग छत से पुलिसकर्मियों पर बरसाईं गोलियां, जीप में लगाई आग, मुठभेड़ में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जनपद में कांस्टेबल ने ही पुलिसकर्मियों पर फायरिंग (Firing on Police) कर दी। यही नहीं, उसने भाई के साथ मिलकर पुलिस की जीप में आग लगा दी। सिपाही अपने भाई से मकान को लेकर झगड़ रहा था। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। वहीं, पुलिस को देखते ही दोनों भाई भड़क गए और पुलिस से उलझ गए। इस दौरान दारोगा की वर्दी फाड़ दी और फिर दोनों ने छत के ऊपर से फायरिंग शुरू कर दी।

मौके पर पहुंचे फोर्स ने सिपाही को किया अरेस्ट

वहीं, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने खेतों में भागकर जान बचाई व आला अफसरों को इसकी जानकारी दी। कुछ देर में ही मौके पर फोर्स पहुंच गई और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका भाई जंगलों की तरफ भाग गया। पुलिस उसे तलाशते हुए पहुंची तो उसने दोबारा फायरिंग कर दी। वहीं, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: बरेली: 50 हजार रिश्वत लेते दारोगा रंगेहाथ गिरफ्तार, मुकदमे से नाम हटाने के लिए मांग थे 5 लाख

ये है पूरा मामला

दरअसल, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव महोबा के कबरई थाना में तैनात है। उसका भाई योगेंद्र क्रेन चलाता है। दोनों नवाबाद थाना के पास बजरंग कॉलेज में एक मकान में रहते हैं। आगे वाले हिस्से में सुरेंद्र और पीछे वाले हिस्से में योगेंद्र रहता है। दोनों के बीच लंबे समय प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार को योगेंद्र के बच्चे का जन्मदिन था। उधर, इसी दिन कांस्टेबल सुरेंद्र यादव 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। रात को बर्थ-डे पार्टी में दोनों भाई शामिल थे।

इसी दौरान सुरेंद्र ने इनवर्टर से एक बल्व का कनेक्शन काट दिया। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर सुरेंद्र यादव ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पीआरवी गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समझाया तो दोनों भाई उल्टा पुलिस पर भड़क गए। सूचना पर बजरंग चौकी इंचार्ज पहुंच गए। दोनों भाई उनसे भी उलझ गए और वर्दी फाड़ दी। तब तक योगेंद्र अपने सिपाही भाई की लाइसेंसी राइफल उठा लाया और फायरिंग करने लगा। इससे दहशत का माहौल हो गया।

Also Read: गाजियाबाद: BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर बोले- हत्या कराने पर तुले पुलिस कमिश्नर, ACS होम को भेजा पत्र

पुलिसकर्मी अगल-बगल में छुप गए। तब तक आरोपियों ने पीआरवी गाड़ी में आग लगा दी। सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश एस 4 थानों की पुलिस को लेकर खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस फोर्स को सावधानी बरतने के निर्देश दिए। दोनों भाइयों की ताबड़तोड़ फायरिंग से पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा।

छत से फायरिंग कर रहे थे दोनों भाई

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि दोनों भाई छत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। फायरिंग रुकने पर स्वाट टीम के 2 सिपाही पड़ोसी के घर से आरोपियों के घर में घुस गए। यह देखकर दोनों आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए छत से कूदकर भागने लगे। तब पुलिस ने आरोपी सिपाही सुरेंद्र यादव को पकड़ लिया, जबकि उसका भाई योगेंद्र राइफल लेकर मेडिकल कॉलेज के जंगल में छुप गया।

पुलिस की 4 टीमों ने पीछा कर जंगल में तलाश शुरू की। पुलिस टीम को आते देख आरोपी योगेंद्र ने जान से मारने की नियत से गोली चलानी शुरू कर दी। तब पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। पैर में गोली मारकर आरोपी योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। दोनों आरोपियों के पिता भी यूपी पुलिस में दरोगा हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)