झांसी: डिप्टी CM ने सपा चीफ पर साधा निशाना, बोले- स्वामी प्रसाद के रामचरित मानस पर बयान में अखिलेश यादव का हाथ

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) गुरुवार की देर रात झांसी (Jhansi) जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बयानबाजी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का हाथ हैं। वो सोचते हैं कि दोनों हाथ में लड्डू है, लेकिन ये लड्डू के धोखे में क्या अंगारा पकड़े हैं…ये तो उन्हें समय ही बताएगा।

10 साल की सरकार में लोहिया को नहीं दिला पाए सम्मान

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान मिला, स्वागत करने की जगह बयानबाजी कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राम मनोहर लोहिया, जिन्हें समाजवादी मानते हैं। सपा के समर्थन से केंद्र में 10 साल तक सरकार चली। लेकिन उनको कोई सम्मान नहीं दिला पाए।

Also Read: UP: मुलायम सिंह को पदम विभूषण देने पर पर्यटन मंत्री ने उठाए सवाल, बोले- रामभक्तों पर जिसने गोलियां चलवाईं, उसे मिला सम्मान

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामचरित मानस जैसे किसी भी पवित्र धर्मग्रंथ के बारे में धर्माचार्य बोले तो अच्छा होता है। राजनैतिक लोगों को बयानबाजी नहीं करना चाहिए। मुझे इतना ही कहना है कि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकि मति पहले हर लेही।

उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे की जोड़ी 2014 में एक थी। फिर 2017 और 2022 में एक रहे, लेकिन ये कुछ नहीं कर सकते। ये अपना परिवार बचा लें। सैफई परिवार की सीमा तक रहें। पहले की सरकार में एक परिवार और एक जाति के महापुरुषों को सम्मान दिया जाता था। पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव को जनसेवक होने के नाते पद्म विभुषण सम्मान दिया। यही सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दिया गया। जो बयानबाजी कर रहे हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दें।

Also Read: UP: मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर शिवपाल ने जताई खुशी, कहा- वे इसके हकदार, भारत रत्न भी मिलना चाहिए

शिक्षक एमएलसी की पांचों सीट जीत रही बीजेपी

इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षक एमएलसी की पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस बार बीजेपी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी पर जीत भी रही है। दरअसल, डिप्टी सीएम झांसी में शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे हैं।

बता दें कि भाजपा ने झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव में पहली बार अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। इसलिए भाजपा के छोटे से लेकर दिग्गज नेता भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। 30 जनवरी को मतदान होने हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )