उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जनपद के प्रेमनगर थाने में तैनात एक सिपाही (Constable) ने भाजपा नेत्री की बेटी पर अभद्रता करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित सिपाही सुशील श्रीवास्तव ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 19 जुलाई 2021 को उनकी ड्यूटी एक भाजपा नेत्री के घर पर लगी हुई थी। वह ड्यूटी करने शाम को उनके घर पहुंचे। ड्यूटी के दौरान गर्मी अधिक होने की वजह से उन्होंने शर्ट का बटन खोल दिया। इसी दौरान उक्त भाजपा नेत्री की बेटी और दामाद कार लेक घर पहुंचे। सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा नेत्री की बेटी और उनके दामाद जब घर पहुंचे तो उन्होंने गेट खोल दिया।
अंदर आने पर उनकी बेटी कार से उतरीं और अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। एसएसपी से शिकायत करते हुए पीड़ित सिपाही सुशील श्रीवास्तव ने मोबाइल वापस दिलावाने और समस्या का समाधान करने की मांग की है। वहीं, सिपाही के प्रार्थन पत्र दिए जाने पर एसएसपी का कहना है कि मामले में प्रेमनगर थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सिपाही ने मोबाइल तोड़ने के साथ मारपीट की शिकायत की थी। फिलहाल, जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )