69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के चयनितों की शहर में तैनाती नहीं होगी, उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में ही नियुक्ति दी जाएगी. भर्ती के विवाद से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है इस भर्ती के चयनित ओं को भी पहले जिला आवंटन फिर स्कूल आवंटित होंगे.
नगर क्षेत्रों में शिक्षकों की नई नियुक्ति लंबे समय से नहीं हो सकी है इसलिए अफसरों ने 69000 शिक्षक भर्ती में चयनितों को शहरी क्षेत्रों में भी नियुक्ति देने पर मंथन किया है, लेकिन चर्चा में नियुक्त विवादित होने से पीछे हट गए.
इस निर्णय की सबसे अहम वजह यह है कि आया है कि सारे पद शिक्षामित्रों से खाली हुए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात रहे हैं. यदि चयनितों को नगर में तैनात किया गया तो मामला कोर्ट तक पहुंचेगा. दूसरी वजह विभाग के वरिष्ठ शिक्षक हैं जो काफी दिनों से नगर क्षेत्रों में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, कहा गया है कि नए शिक्षकों को नगरों में नियुक्ति से वरिष्ठ शिक्षक विरोध करेंगे. पीछे हटने का तीसरा कारणचयन के विज्ञापन में शहरी क्षेत्र में नियुक्ति का जिक्र ना होना है.
Also Read: यूपी: एक ही दिन पड़ गयी पुलिस भर्ती, पीजीटी और डीएलएड की परीक्षा, अभ्यर्थी परेशान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )