यूपी: एक ही दिन पड़ गयी पुलिस भर्ती, पीजीटी और डीएलएड की परीक्षा, अभ्यर्थी परेशान

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की प्रवक्ता संवर्ग(पीजीटी) और डीएलएड की परीक्षाएं एक ही दिन होने से अभ्यर्थी परेशान हैं. तारीख बदलवाने के लिए विभागीय स्तर पर सुनवाई ना होने पर व्यक्ति जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं.


Also Read: क्या आप जानते हैं गैस सिलेंडर की भी होती है EXPIRY DATE? दुर्घटना होने पर मिलता है 50 लाख तक का बीमा


पीजीटी भर्ती की लिखित परीक्षा डीएलएड की प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर और पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तारीख आपस में टकरा रही. उससे उन अभ्यर्थियों के सामने संकट पैदा हो गया है जो डीएलएड करने से पहले पीजीटी के लिए आवेदन कर चुके हैं. डिलीट की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28 से 30 जनवरी और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 31 से 2 जनवरी तक होगी. वहीं पीजीटी की परीक्षा 1 व 2 फरवरी अप पुलिस भर्ती परीक्षा 27 से 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी.


Also Read: जब प्रियंका गाँधी ने वाजपेयी सरकार से लगाई थी गुहार ,53,421 रुपये किराया चुकाने की मेरी हैसियत नहीं


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )