लखनऊ: ज्वाइंट CP के एस्कोर्ट के 8 सिपाही कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए बन्द हुआ दफ्तर

लखनऊ में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नए मामले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नरेट के दफ्तर में सामने आए हैं। दरअसल, ज्वाइंट सीपी की एस्कॉर्ट के 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट का पुलिस ऑफिस 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं ज्वाइंट सीपी ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त नवनीत अरोरा के एस्कोर्ट, गार्ड और टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात आठ कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं। उन सभी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन संक्रमितों के सम्पर्क में आये 21 पुलिसकर्मियों की भी जांच की गयी है।


Also read: बाराबंकी: दारोगा पर लटकी विभागीय कार्रवाई की तलवार, घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप


ज्वाइंट CP ने खुद को किया क्वारनटीन

वहीं इसके बाद जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भी एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया है। अभी उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है, उसका इंतजार किया जा रहा है। जेसीपी ने एहतियातन खुद और फैमिली को होम क्वारनटीन भी कर लिया है। इसी के साथ दफ्तर को 48 घंटे के लिए बन्द किया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )