Kalki 2898 AD Review: सोशल मीडिया पर कल्कि का धमाल, मास्टरपीस और ब्लॉकबास्टर बता रहे यूजर्स

Kalki 2898 AD Twitter Review: जिस घड़ी का दर्शक बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे, वो आ गई है. साउथ के सुपरस्टार प्रभाष की फिल्म कल्कि सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिलम ने रिलीज के होते ही धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को ब्लाकबास्टर बता रहे हैं. वहीं कई लोग तो कल्कि को मास्टरपीस भी करार दिए दे रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है जिसके चलते फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. आज पहला दिन है और आज से ही कई सिनेमाघर फुल दिखाई दे रहे हैं.

डाइरेक्टर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हसन मुख्य किरदार में दिखेंगे. इस साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का बजट तकरीबन 600 करोड़ रूपए बताया जा रहा है. फिल्म को लेकर क्रेज ही है कि सोशल मीडिया पर कल्कि लगातार ट्रेंड कर रही है.

Kalki 2898 AD श्री हिर विष्णु के 10वें अवतार के आसपास घूमती है, जो संसार ने असुरी शक्तियों को मिटाने के लिए धरती पर अवतरित हुए हैं. कल्कि का पहला शो अमेरिक थिएटर में चला है जिसे लेकर फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रे हैं. फैंस प्रभास ही दीपिकि पादुकोण और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Also Read: Dial 401 Scam: ये तीन डिजिट डायल करते ही खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानें इस स्कैम से बचने का तरीका

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )