Home Technology Dial 401 Scam: ये तीन डिजिट डायल करते ही खाली हो जाएगा...

Dial 401 Scam: ये तीन डिजिट डायल करते ही खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानें इस स्कैम से बचने का तरीका

Dial 401 Scam

देश में हर दिन नए-नए तरीके से साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है। साइबर ठग आए दिन लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं। हालांकि, इनसे बचने का कोई सीधा रास्ता तो नहीं है, लेकिन जानकारी ही एक ऐसा हथियार है जो आपको इन साइबर ठगों से बचा सकता है। इस समय देश में एक नए तरह का स्कैम चल रहा है, जिसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस स्कैम का नाम है डायल 401 (Dial 401 Scam)।

क्या है डायल 401 स्कैम

साइबर ठग लोगों को फोन कर कुछ बातों में भरमाते हैं और फिर उन्हें *401* डायल करने के लिए कहते हैं। इस नंबर के साथ ठग लोगों को अपने नंबर को भी डायल करने के लिए कहते हैं। जैसे कि…सर, पार्सल कैंसिल करने के लिए *401* और यह…(ठग का नंबर) डायल करें। ऐसा करते हैं कि आपके फोन नंबर पर आने वाले कॉल और ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं।

Also Read: Google Pay UPI Lite: अब बिना PIN डाले फटाफट होगी ऑनलाइन पेमेंट, ऐसे करना होगा यूज, जानें पूरी डिटेल

यूं आपको अपने जाल में फंसाते हैं ठग

ये साइबर ठग लोगों को फोन कर कहते हैं कि आपका एक पार्सल आया है, कृपया डिलीवरी के लिए एड्रेस कंफर्म करें। इस दौरान जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल मंगाया ही नहीं है तो वे कहते हैं कि ठीक है लेकिन यह पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है तो आपको कैंसिल कराना होगा।

पार्सल कैंसिल कराने के लिए ठग *401* डायल करने के लिए कहते हैं और इसी के साथ उस नंबर को भी डायल करवाते हैं जिस पर उन्हें कॉल को फॉरवर्ड कराना होता है। इसके बाद आपके नंबर पर आने वली कॉल्स उस फ्रॉड के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती हैं। उसके बाद वह आपके नंबर से नया सिम कार्ड लेता है और आपका नंबर बंद हो जाता है। सिम कार्ड जारी होते ही ठग आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा देता है।

Also Read: UPI टांजैक्शन पर सरकार की सफाई, किसे देना होगा सरचार्ज, जानें हर सवाल का जवाब

गलती से कॉल फॉरवर्ड होने पर करें ये काम
  • मोबाइल के कॉलिंग ऐप को ओपेन करें और फिर सेटिंग्स में जाएं।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको दिखेगा कि आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है या फिर नहीं।
  • अगर कॉल फॉरवर्डिंग ऑन है तो उसे ऑफ कर दें।
  • अधिक दिक्कत होने पर कस्टमर केयर को कॉल करें और कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए कहें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange