बंगाल चुनाव: बीजेपी की हार पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- रोहिंग्या मुसलमानों ने ममता को जिताया, लोगों ने किया ट्रोल

बॉलीवुड: आज दिन रविवार 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा होने वाली है. जिसमें काफी हद तक बंगाल का रुझान दिखाई देता नजर आ रहा है. इसके सब साफ़ है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीँ दूसरी तरफ इस चुनाव के नतीजों से झल्लाई कंगना रनौत बीजेपी की हार से नाखुश नजर आ रही है. कंगना ने इस बात पर ट्वीट करके कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के कारण ममता बनर्जी को जीत मिली है.


इस बात पर कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं… जैसे ट्रेंड नजर आ रहे हैं उससे लगता है कि अब वहां हिंदू बहुमत में नहीं बचे हैं. आंकड़ों के मुताबिक बंगाली मुस्लिम भारत में सबसे ज्यादा गरीब और वंचित हैं, अच्छी बात है एक और कश्मीर बन रहा है…।’


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1388758033493204995

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1388758033493204995

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1388758033493204995

बंगाल चुनाव जीत पर झल्लाई कंगना के इस ट्वीट पर लोग खूब मजे लेते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कंगना का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. देखिए कुछ यूजर्स के कंगना को जवाब-


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1388758033493204995

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1388758033493204995

वहीँ बात करें कंगना के वर्कफ़्रंट की तो कंगना बहुत जल्द आगमी फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जीवनी पर आधारित है, जिसमें कंगना जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा कंगना अभी अपनी फिल्मों ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में भी काम कर रही हैं.


Also Read: Video: भगवान राम पर आधारित ‘रामयुग’ का ट्रेलर रिलीज, अवसाद के इस दौर में सकारात्मक ऊर्जा भरेगी वेब सीरीज़


Also Read: कोरोना वैक्सीन को लेकर Sunny Leone ने फ़ोटो पोस्ट कर कही ये बात, फैंस से की ये अपील


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )