आज बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस सेरेमनी को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में योगदान के लिए कई हस्तियों को पद्म श्री से नवाजा गया। पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इस अवार्ड की घोषणा की गई थी।
इसके बाद कंगना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमे उन्होंने अपने माता- पिता और गुरू को इस सम्मान का श्रेय दिया है। कंगना इस सम्मान को लेने के लिए दिल्ली पहुंची थीं। जहां उन्होंने पारपरित भारतीय परिधान में इस अवॉर्ड को लिया। इस खास मौके के लिए कंगना ने गोल्डन बेज कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी।
आदर्श नागरिक होने का मिला पुरस्कार
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हुए वीडियो में कंगना रनौत कह रही हैं, ‘दोस्तों एक कलाकार के नाते मुझे बहुत ज्यादा प्यार सम्मान, अकनॉलेजमेंट, पुरस्कार बहुत मिले लेकिन आज पहली बार लाइफ में मुझे एक नागरिक होने के नाते, एक आदर्श नागरिक होने के नाते पुरस्कार मिला है। पद्मश्री, इस देश से, इस गवर्नमेंट से और मैं बहुत आभारी हूं।’
https://www.instagram.com/tv/CWAeiqRFUty/?utm_medium=copy_link
आगे अपने करियर के बारे में बात करते हुए कंगना कहती हैं, ‘जब मैंने अपना करियर शुरू किया था छोटी उम्र से तब मुझे सफलता नहीं मिली। करीब 8-10 सालों बाद जब मुझे सफलता मिली तो मैंने उस सफलता का मजा ना लेते हुए जिन चीजों पर काम करना शुरू किया, कई तरह के जो फेयरनेस प्रोडक्ट्स हैं उन्हें करने से मना किया, आइटम नंबर का बहिष्का किया, बड़े- बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम करने से मना किया। बहुत सारे दुश्मन भी बनाए, पैसे से ज्यादा दुश्मन बनाए।’
ये सम्मान करेगा लोगों का मुंह बंद
आगे कंगना कहती हैं, ‘फिर जब और ज्यादा जागरुकता आई देश को लेकर तो देश को तोड़ने वाली शक्तियों चाहे वो जेहादी हों या खालिस्तानी हों या दुश्मन देश हों उनके खिलाफ आवाज उठाई और ना जाने कितने केसेस अभी भी मुझ पर हैं। और अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मिलता है ये सब करके, क्यों करती हो? ये तो हमारा काम नहीं है? तो उन लोगों के लिए मुझे जवाब मिला है, ये जो पद्मश्री के रूप में मुझे सम्मान मिला है ये बहुत लोगों का मुंह बंद करेगा मैं दिल से इस देश का धन्यवाद करती हूं, जय हिंद।’