सब्यसाची के एड में सिर्फ ब्रा पहने मॉडल को देख भड़के लोग, पूछा- विज्ञापन ‘मंगलसूत्र’ का है या ‘कामसूत्र’ का ?

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasanchi Mukherjee) अपने नए मंगलसूत्र (Mangalsutra Ad) कलेक्शन की वजह से विवादों में फंस गए हैं. विवाह के पवित्र बंधन के प्रतीक और सुहाग की निशानी माने जाने वाले मंगलसूत्र के नए कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए जिस तरह के ऐड का सहारा लिया है, उसकी वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं. सब्यसाची ने लेटेस्ट डिजाइन के मंगलसूत्र की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फैशन डिजाइनर की मॉडल ने डेनिम और ब्रा पहन कर फोटो सेशन करवाया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा. जो इसे लेकर सब्यसाची को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के नए जूलरी कलेक्शन के ऐड पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. उनके ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ तस्वीरें हैं जिनका विरोध किया जा रहा है. फोटो में मंगलसूत्र का ऐड कर रही महिला सिर्फ ब्रा पहने है. उसके साथ में मेल मॉडल भी है.

ये मंगलसूत्र का विज्ञापन है या कामसूत्र का?', अब सब्यसाची के ज्वैलरी एड पर  मचा हंगामा | Designer Sabyasachi Mangalsutra Ad In Controversy On Social  Media - Hindi Oneindia

बुधवार को डिजाइनर सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर अपने नए ज्वैलरी एड कैंपन ‘इंटिमेट फाइन ज्वैलरी’ की तस्वीरें शेयर कीं और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, इस विज्ञापन की तस्वीरों में अलग-अलग मॉडल्स को ज्वलैरी ब्रांड के मंगलसूत्र का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. तस्वीरों में कपल्स और समलैंगिंक कपल्स हैं, जो नए ज्वैलरी कलेक्शन के तहत ‘द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र’ पहने हुए हैं.

ये मंगलसूत्र का विज्ञापन है या कामसूत्र का?', अब सब्यसाची के ज्वैलरी एड पर  मचा हंगामा | Designer Sabyasachi Mangalsutra Ad In Controversy On Social  Media - Hindi Oneindia

मंगलसूत्र के ऐड में न्यूडिटी दिखाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. किसी ने इसके बारे में रिपोर्ट करने की बात कही है. तो कोई सब्यसाची को बायकॉट करने की मांग करते हुए पोस्ट कर रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने इसके विरोध में लिखा है, जानेमाने डिजाइनर सब्यसाची मंगलसूत्र बेच रहे हैं. मेरी टाइमलाइन के सभी इंस्टा यूजर्स से अपील करती हूं कि उनके इंस्टा हैंडल पर जाकर इस न्यूडिटी को रिपोर्ट करें. यह स्वीकार्य नहीं है. उन्हें दिखाना जरूरी है कि ऐसे ऐड उन पर उलटे पड़ सकते हैं. ब्रैंड को अपनी नई ऐड स्ट्रैटजी वापस लेनी चाहिए. एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, एक सेंसर बोर्य या रेग्युलेटरी बॉडी की जरूरत है, अगर पहले से है तो ऐसे ऐड बंद होने चाहिए जो बिल्कुल ब्लू फिल्म जैसे हैं. लग रहा है ये लोग पवित्र मंगलसूत्र की जगह पोर्न मूवी प्रमोट कर रहे हैं. सब्यसाची के इस विज्ञापन पर लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

Also Read: बलात्कार को एन्जॉय करती हैं हिंदू महिलाएं, मुस्लिम के लिंग की करती हैं पूजा’..Amazon Kindle पर Rape और Porn साहित्य को लेकर मचा बवाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )