कानपुर: हवाला कारोबारी निकला बांग्लादेशी डॉ. रिजवान, ससुर खालिद था साझेदार, सपा MLA इरफान सोलंकी ने लेटरहेड पर बताया था ‘भारतीय’

कानपुर (Kanpur) के मूलगंज में परिवार के साथ पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान (Bangladeshi Citizen Dr. Rizwan) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार डॉ. रिजवान हवाला का काम (Hawala Business) करता था। पूछताछ के दौरान खुद उसने इसका जिक्र किया है। डॉ. रिजवान ने बताया कि हवाला कारोबार में ससुर खालिद उसका साथ देते थे। हवाला के पैसे इधर-उधर करने के लिए वह पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया की यात्रा करता था।

सपा विधायक ने लेटरहेड पर बताया था भारतीय

मूलगंज पुलिस ने रविवार को आर्यनगर से डॉ. रिजवान को परिवार संग पकड़ा था। उसके बांग्लादेशी होने के बावजूद सपा विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान ने लेटरहेड पर उसे भारत का मूल निवासी बताया था। इन्हीं लेटरहेड के जरिए डॉ. रिजवान और उसके परिवार का आधार, पासपोर्ट और अन्य भारतीय दस्तावेज बने थे।

Also Read: बहराइच: मदरसे में छात्रा का शोषण करने वाले मौलवी उमर की संपत्ति होगी कुर्क, घर के बाहर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

पाकिस्तान समेत कई देशों की करता था यात्रा

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके आर्यनगर स्थित फ्लैट से 14 लाख, 56 हजार 400 रुपये, 101 अमेरिकन डालर जिसमें में (100 डालर के 10 नोट व एक डालर) और करीब 35 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए थे। वहीं, डॉ. रिजवान से पूछताछ के दौरान पुलिस ने जब बरामद रुपये और जेवर के बारे में आय का जरिया पूछा तो उसने बताया कि वह हवाला का कारोबार करता है।

Also Read: मुरादाबाद में छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आते-जाते साथियों संग छेड़छाड़ करता था रिहान, विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी, घर में घुसकर परिजनों को पीटा

इसके चलते वह कई देशों पाकिस्तान, थाईलैंड, नेपाल, इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश की यात्रा करता है। हवाला के इस कारोबार में ससुर खालिद मजीद भी साझेदार है। खालिद हवाला के रुपयों का आदान-प्रदान करता है। उसके पास से जो रुपये और जेवरात बरामद हुए हैं। वह हवाला के जरिये ही आए हैं। पिछले माह 15 नवंबर को भी हवाला के काम से हैदराबाद से हवाई यात्रा करते हुए बांग्लादेश गया था।

ससुर खालिद ने कबूली रिजवान के बाग्लादेशी होने की बात

पुलिस ने उसके बयानों को वीडियो रिकार्डिंग कर सुरक्षित रखा है, जिसे वह साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, खालिद मजीद ने अपने बयानों में बताया कि उसका दामाद डॉ. रिजवान, बेटी हिना व उसके बच्चे रुखसार (21) दो नाबालिग बेटे बांग्लादेश के निवासी हैं। उनका फर्जी आधार कार्ड पार्षद मन्नू रहमान व विधायक इरफान सोलंकी के पत्र की बदौलत बनवाया था। मैं मेरा दामाद रिजवान मोहम्मद हवाला का कारोबार करते है। इसीलिए उसने भारत का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और विधि विरूद्ध तरीके से शहर में रह रहे थे।

Also Read: अमरोहा: भाई दानिश ने पकड़े पैर, फिर शौहर अनवर ने घोंट दिया रुखसार का गला, चंद मिनटों में दोबारा ‘सेक्स’ से किया था इंकार

बयानों के आधार पर पुलिस हवाला कारोबार से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश भी कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक डॉ. रिजवान के घर अक्सर महंगी गाड़ियां आती थीं। पूरे परिवार का कोई भी सदस्य किसी से कोई मतलब नहीं रखता था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )