कानपुर: सिख दवा कारोबारी को पीट-पीटकर अधमरा करने का मामला, BJP नेताओं की पुलिस कमिश्नर से हॉट-टॉक का Video वायरल

कानपुर (Kanpur) में सिख दवा कारोबारी को पीट-पीटकर अधमरा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला समेत पांच लोग नामजद हैं। अंकित की गिरफ्तारी को लेकर सिख समुदाय सड़क पर आ गया है। वहीं, चार दिन से फरार अंकित पर बुधवार को 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया, जिसके बाद भाजपाई पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) पर क्रॉस एफआईआर का दबाव बनाने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्रास एफआईआर लिखिए या हमें भी गिरफ्तार कीजिए

इस मामले में बुधवार की रात भाजपा नेताओं ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव किया। इन नेताओं की अगुवाई विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के पीआरओ राकेश तिवारी कर रहे थे। इस दौरान टकराव की स्थिति बनी रही।यही नहीं, पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार और भाजपा नेताओं के बीच हॉट टॉक भी हुई।

Also Read : हरदोई: गणेश विसर्जन से लौट रही नाबालिग हिंदू लड़की को मो. अफजाल ने छेड़ा, पेशी के दौरान भागने का प्रयास, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

भाजपा नेताओं ने कहा कि पहले आप हमारी बात तो सुन लीजिए। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आपके पास एवीडेंस क्या है कि भाजपा पार्षद के साथ छेड़खानी हुई है। इसमें गिरफ्तारी होगी। आपने जो प्वाइंट्स दिए हैं, आपकी मांग को भी विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा।

भाजपा नेता ने कहा कि आपने जो व्यापारी की तरफ से एफआईआर दर्ज की है, वो विवेचना करके दर्ज की है। विचेचना की थी उसकी…? पुलिस कमिश्नर (सीपी) ने कहा कि आप मुझसे बहस करने आए हैं क्या। इस पर भड़के बीजेपी नेता ने कहा कि सीपी साहब आप अगर अच्छे माहौल में बात करना चाहते हैं तो हम लोग तैयार हैं।

जिसने अपराध किया उसे सजा मिलेगी

सीपी ने कहा मैंने आपसे क्लियर कट बताया है, उस वक्त भी बताया था और आज भी बता रहे हैं। तपाक से भाजपाई बोले, आप बता दीजिए तो हम लोग भी क्लियर कट बता दे रहे हैं। सीपी ने कहा कि जिसने अपराध किया है, उसको सजा मिलेगी। गिरफ्तारी होगी। गिरफ्तारी से जो बचेगा उसका एनबीडब्ल्यू होगा, इनाम होगा, धारा-82, 83 और कुर्की की कार्रवाई होगी। जो भी पुलिस की कार्रवाई है नियमत: होकर रहेगी।

Also Read: लखनऊ: BJP विधायक के फ्लैट में कर्मचारी ने की खुदकुशी, फांसी के फंदे से लटका मिला शव

भाजपाई बोले कि नहीं, हमारी महिला पार्षद के लिए कुछ नहीं होगा न…। आप सर अच्छे माहौल में बात नहीं करना चाहते हैं। सौम्या शुक्ला के साथ जो हुआ है उसका क्या होगा। सीपी ने कहा आपने जो तहरीर दी है उसकी जांच होगी। सर मुकदमा होना चाहिए। अगर आप मुकदमा नहीं लिखेंगे तो हम लोगों को भी जेल भेज दीजिए। हम लोगों के घरों की भी कुर्की कीजिए। अगर एफआईआर दर्ज नहीं होगी तो 10 हजार भाजपाई अपनी गिरफ्तारी देंगे।

इनाम घोषित होते ही भाजपाई बौखलाए

24 सितंबर को यशोदा नगर निवासी भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला और उनके पति अंकित शुक्ला की कार और दवा व्यापारी की थार की टक्कर हो गई। आरोप है कि हैलट के सामने सर्जिकल स्टोर चलाने वाले सिख व्यापारी अमोलदीप सिंह को अंकित और उनके समर्थकों ने इस कदर पीटा कि वह आईसीयू में पहुंच गए।

उनकी दोनों आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। मारपीट करके उनको अधमरा कर दिया। मामले में कानपुर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। रायपुरवा थाने की पुलिस ने भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला समेत 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

Also Read: UP: ओपी राजभर ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को बताया ईस्ट इंडिया कंपनी, बोले- दगा कारतूस है समाजवादी पार्टी

इसके साथ ही 25-25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद बुधवार को भाजपाई भी सड़क पर उतर आए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना खेमे की पार्षद होने के चलते सतीश महाना का कामकाज देखने वाले राकेश तिवारी समेत सैकड़ों लोगों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तार का घेराव किया। लेकिन पुलिस कमिश्नर दबाव में नहीं आए और दोषियों को कार्रवाई करने की बात कही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )