कानपुर: बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल, स्कूली ड्रेस में लिपटा शव, जांच जारी

कानपुर (Kanpur) के जाजमऊ इलाके में एक बंद पड़े मदरसे (Madrasa) से बच्चे का कंकाल (Skeleton of Teenager) मिलने से सनसनी फैल गई। यह कंकाल स्कूली ड्रेस में लिपटा मिला है। बुधवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई।

मदरसा कोविड काल में हुआ था बंद

यह मामला पोखरपुर इलाके का है, जहां कदरिया उलूम नाम का यह मदरसा चार साल पहले कोविड के दौरान बंद कर दिया गया था। मकान मालिक शब्बीर अहमद बेकनगंज के रहने वाले हैं, और मदरसे में उनके दामाद परवेज अख्तर करीब 10 साल पहले इसे चलाते थे। दो साल पहले कैंसर से परवेज की मौत हो गई थी।

Also Read: ‘उपद्रवियों के पोस्टर लगाओ इनाम घोषित करो, नुकसान की वसूली करो…’ संभल हिंसा पर CM योगी का सख्त आदेश

ताले टूटे मिले, अंदर मिला कंकाल

परवेज के बेटे अमजा ने बताया कि करीब डेढ़-दो साल पहले भी इस मदरसे का ताला टूटा मिला था, जिसके बाद उन्होंने नया ताला लगा दिया था, लेकिन अंदर जाकर नहीं देखा। बुधवार को उनके रिश्तेदार अनस ने उन्हें बताया कि ताला फिर टूटा है। जब अंदर जाकर देखा, तो एक बच्चे का कंकाल पड़ा मिला।

फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने जुटाए सबूत

सूचना मिलने पर ADCP पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि कंकाल पूरी तरह से डिस्पोज हो चुका है और केवल कपड़े और हड्डियां बची हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बताना मुश्किल है कि शव मेल है या फीमेल। मौके पर कोई और सामान नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या बच्चा मदरसे के अंदर गलती से बंद हो गया था। भूख या बीमारी से मौत की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Also Read: संभल हिंसा: FIR में पुलिस का दावा, विधायक के बेटे सुहैल इकबाल ने भीड़ से कहा- सांसद अपने साथ हैं, कर लो पूरे मंसूबे

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जाजमऊ थाना पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे की मौत कैसे और कब हुई।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )