कानपुर देहात: राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी सपा और कांग्रेस

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में सिकंदरा विधानसभा के राजपुर में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के निशाने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रही। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों में बच्चे सपा और कांग्रेस दोनों का ना ही भूल जाएंगे। जैसे डायनासोर धरती से विलुप्त हो गया था, वैसे ही कांग्रेस और सपा भी विलुप्त हो जाएगी।

सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तम प्रदेश बना यूपी

रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के समय में लोग जानते हैं कि भ्रष्टाचार की क्या हालत थी, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी का कोई भी राजनेता भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है और ना ही भ्रष्टाचार में जेल गया है।

राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में उत्तम प्रदेश बना दिया है। यहां पर गुंडे व माफिया योगी के नाम से दहशत में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश चौतरफा तरक्की कर रहा है, आजाद भारत के इतिहास में जितने भी सरकारें बनीं, उनमें सबसे ज्यादा विकास मोदी सरकार में हुआ।

Also Read: आजमगढ़ में गरजे आकाश आनंद, बोले- ये मन करता है न…पेपर लीक करने वाले का गूदा निकालकर जमीन में गाड़ दें

राजनाथ सिंह ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं में सबसे तेजी से काम हुआ। पक्का मकान, मुफ्त राशन योजना हर घर नल जल व शौचालय पीएम किसान निधि व अन्य योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जो वादे किए थे वह सब पूरे भी किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )