कानपुर: सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने में मददगार होगा SP का केबिन बॉक्स, अनोखे तरीके से होगी सुनवाई

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग नए नए कदम उठा रहे हैं। जैसे दुकानों के बाहर बैरिकेडिंग लगी है, जहां लाइन लगी है वहां दूरी बनाकर खड़े होना अनिवार्य है। ऐसे में कानपुर देहात जिले के एसपी अनुराग वत्स ने एक अनोखा तरीका निकाला है। दरअसल, उन्होंने अपने सरकारी कार्यालय में एक केबिन बॉक्स बनवा लिया है। जिसमें वे बैठकर लोगों की शिकायतें सुन रहे है। इस बॉक्स से वो किसी के संपर्क में नहीं आ रहे। वहीं लोगों को कमरे में एंट्री तभी मिलेगी जब मास्क से मुंह ढका होगा।


इसलिए बनाया केबिन बॉक्स

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब जब सरकारी दफ्तर खुल गए हैं तो लोग अपनी शिकायतें लेकर एसपी दफ्तर भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए एसपी अनुराग वत्स ने केबिन बॉक्स बनवाया है। जिसमें वे बैठकर लोगों की शिकायतें सुन रहे है। वहीं, शिकायतकर्ता सामने लगी कुर्सी में बैठते है। सभी को मास्क के मुंह ढकना अनिवार्य है।


Also Read: झांसी पुलिस की मुहिम को अभिनेता सोनू सूद ने सराहा, Video जारी कर की ये अपील


सिर्फ एसपी के लिए बना है ये केबिन बॉक्स

बता दें कि तरह बॉक्स में बैठकर सुनवाई सिर्फ एसपी द्वारा हो रही है। बाकी डीएम व मुख्य विकास अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग को रखते हुए जनसुनावाई कर रहे है। एसपी देहात ने ये कदम लगातार बढ़ते जा रहे आंकड़ों को देखते हुए उठाया है, क्योंकि कानपुर में ही सबसे तेज़ी से पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में आए हैं। जिससे पुलिसकर्मियों में भी काफी दहशत है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )