कानपुर देहात: पीड़ित के बेटे को छोड़ने के बदले दारोगा ने लिए 8000 रुपए, रिश्वत लेने का Video वायरल

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के शिवली कोतवाली के करोम गांव में मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की जगह शिकायतकर्ता के बेटे को ही पुलिस ने जेल में बंद कर दिया। इतना ही नहीं, उसे छोड़ने के नाम पर दारोगा (Sub Inspector) ने पीड़ित से 8000 रुपए भी ले लिए। अब रिश्वत लेने वाले दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पीड़ित ने मामले में एडीजी से शिकायत की है।

सूत्रों के अनुसार, करोम गांव के सतीश बाबू ने कि 25 सितंबर को गांव निवासी चौकीदार वीरेंद्र उसके दरवाजे आया। उसने कोल्ड स्टोर में रखे आलू की रकम को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इस बीच उसके साथ कई और साथी आ गए और उसकी पिटाई की। घायल होने पर कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। मामले की शिकायत पुलिस से की तो कार्रवाई नहीं हुई।

Also Read: प्रयागराज : VIP दौरे से पहले चेकिंग पर निकले ADG, लापरवाही बरतने वाले 9 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

ऐसे में जब पीड़ित ने एसपी व अन्य अफसरों से शिकायत की तो थाने में तैनात दारोगा दिग्विजय सिंह खफा हो गए। आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह वह 23 अक्टूबर को बेटे श्रजल को पकड़ ले गए और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे छोड़ने के नाम पर 8 हजार रुपए लिए। पीड़ित ने किसी तरह इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में दारोगा सादे कपड़ों में रुपए लेकर अपनी पॉकेट में डालते देखे जा रहे हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एडीजी से की है। सीओ रसूलाबाद विजयेंद्र दुबे ने बताया कि शिकायतकर्ता को बुलाया गया है। मामले की जांच कर निष्पक्ष रुप से कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )