कानपुर एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी बोली- रोगी सरकार के जंगलराज में हत्या प्रदेश बना UP

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों से एनकाउंटर (Kanpur encounter) में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने और 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर तीखा बोला है। सपा ने घटना के पीछे राजनीतिक कनेक्शन का पर्दाफाश करने की मांग की है। साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की है।


समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि रोगी सरकार के जंगलराज में हत्या प्रदेश बने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! 1-1 करोड़ रुपए मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!


Also Read: कानपुर: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, CO और SO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, 7 घायल


यूपी पुलिस पर हमले की ये सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि गांव में पुलिस पर बदमाशों ने एके-47 से फायरिंग की। उधर, डीजीपी ने कहा कि अभी तक जो सूचना मिली है, उसमें बदमाशों द्वारा सॉफिस्टिकेटेड वेपन का इस्तेमाल किया गया। हमारी फॉरेंसिंक टीमें मौके पर पहुंच गई है। जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।


डीजीपी ने हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इस घटना को हमने चुनौती के रूप में लिया है और हम प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर विकास दुबे और अन्य बदमाश पैदल ही मौके से फरार हुए हैं। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने 7 टीमें बनाई और जिले की सीमाओं को सील कर आसपास के कई किलोमीटर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )