उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में शोहदे का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उसने सीआरपीएफ जवान की दारोगा बेटी को दूसरी जगह शादी करने पर हत्या की धमकी दे डाली है। शोहदे ने कहा है कि अगर तुमने दूसरी जगह शादी की तो पूरे परिवार को तेजाब से जलाकर मार डालूंगा। यह धमकी महिला दारोगा (Female Sub Inspector) के पुरुष मित्र ने दी है। यही नहीं, उसने महिला दारोगा के होने वाले ससुरालवालों को फोटो-वीडियो भेजकर वायरल करने की भी धमकी दी, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया है।
फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ दारोगा की बेटी की इलाके के रहने वाले अजय कुमार नामक युवक से दोस्ती थी। करीब एक साल पहले युवती की पुलिस में दारोगा के पद पर मेरठ जनपद में नियुक्ति हो गई। साथ ही उसकी पुलिस विभाग में दारोगा के बेटे से शादी भी तय हो गई। इस पर महिला दारोगा के दोस्त अजय कुमार ने फोन कर दूसरी जगह शादी करने से रोकने की कोशिश की।
Also Read: UP: महिला पुलिसकर्मियों को लेकर DGP प्रशांत कुमार का बड़ा फैसला, मिलेगी ये जिम्मेदारी
जब युवती ने इसका विरोध किया तो अजय ने दूसरी जगह शादी करने पर उसे और उसके परिवार को तेजाब से जलाकर मारने की धमकी दी। यही नहीं, उसके होने वाले ससुरालवालों को घर बुलाकर फोटो व वीडियो दिखाकर शादी तोड़ने की बात कही। महिला दारोगा का आरोप है कि अजय के भाई आशीष, अजीत और बहनोई ने मिलकर युवती को बदनाम करने के लिए उनकी फोटो और वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है।
Also Read: लखनऊ: पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ व अभद्रता, हुई बड़ी कार्रवाई
ऐसे में पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को अजय समेत दोनों भाई व बहनोई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )