Home Crime कानपुर: IPS के PRO की पत्नी से छेड़छाड़, पीड़िता बोली- अक्सर गलत...

कानपुर: IPS के PRO की पत्नी से छेड़छाड़, पीड़िता बोली- अक्सर गलत नीयत से कमरे में करता है तांक-झांक

Kanpur

कानपुर (Kanpur) में एक आईपीएस अधिकारी के पीआरओ (PRO) की पत्नी ने छेड़खानी और बदसलूकी के आरोप में सीएसजेएमयू के दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि आरोपी और पीआरओ एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। शिकायत के आधार पर नवाबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवाबगंज इलाके में किराए के मकान में रहते हैं दारोगा

पीड़िता के पति, जो मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले हैं, शहर में एक आईपीएस अधिकारी के पीआरओ के तौर पर तैनात हैं। उनकी शादी इस साल जनवरी में हुई थी, और वे अपनी पत्नी के साथ नवाबगंज इलाके के एक किराए के मकान में रहते हैं। पीड़िता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इसी मकान में मऊ जिले के औरंगाबाद कतुआपुरा पश्चिम निवासी कुनाल कुमार और झांसी के डडियापुरा चौधरीबाग निवासी सचिन भी किराए पर रह रहे हैं।

Also Read: कानपुर: पुलिस चौकी के पास ट्रैफिक सिपाही से गाली-गलौज, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

गलत नीयत और तांक-झांक का आरोप

पीआरओ की पत्नी ने आरोप लगाया है कि सचिन अक्सर गलत नीयत से उन्हें घूरता है और उनके कमरे में तांक-झांक करता है। उसने बताया कि 25 अक्तूबर की रात, जब उनके पति ड्यूटी पर थे, रात 11 बजे किसी ने कमरे का गेट खटखटाया। पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला। अगले दिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुनाल को ऊपर जाते हुए देखा गया।

शोर मचाने पर भागा आरोपी

अगली रात फिर गेट खटखटाने की आवाज हुई। शोर मचाने पर सचिन भागते हुए दिखा। जब दरोगा ने ड्यूटी से लौटकर दोनों युवकों से बात की, तो वे झगड़ने लगे। मकान मालिक ने उन्हें कमरा खाली करने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों ने माफी मांग ली। लेकिन उसी रात उन्होंने फिर से गेट खटखटाया और गाली-गलौज की।

Also Read: कानपुर: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था ACP मोहसिन खान, साइबर सेल ने रिकवर की पुरानी चैट

दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप

नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, आरोपियों ने भी दारोगा पर मारपीट करने और मुंह में पिस्टल डालकर धमकाने का आरोप लगाते हुए अक्तूबर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange