कानपुर: मेयर प्रमिला पांडेय ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार, बोलीं- जब वो पिद्दी भर थे, तब से कर रही हूं राजनीति

कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय (Kanpur Mayor Pramila Pandey) अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच शुक्रवार को सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मेयर के दावे हवा-हवाई हैं। उनका गुस्सा दिखावटी है। गुस्सा कितना सच है, जनता सब जानती है। वहीं, अब इस मामले में कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है।

अखिलेश ने एक्स पर कही ये बात

दरअसल, अखिलेश यादव ने एक्स पर मेयर का वीडियो पोस्ट कर कहा कि ये है यूपी में भाजपा सरकार के ‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फ़ाइल’! कानपुर मेयर का ये दिखावटी गुस्सा कितना सच है, जनता सब जानती है। कानपुर ही नहीं पूरे उप्र की जनता को भाजपाई मेयरों ने ठगा है। यूपी में स्मार्ट सिटी बनाने का काग़ज़ी काम भाजपाई भ्रष्टाचार का शिकार होकर काग़ज़ों में ही लटका है।

Also Read: UP: सांसद अनूप वाल्मीकि ने मंत्री और विधायक पद से दिया इस्तीफा, अब खैर विधानसभा सीट पर जल्द होगा उप चुनाव

सपा चीफ ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर यूपी को बजबजाती नालियों, सडाँध भरे नालों, गड्ढेयुक्त सड़कों-गलियों, जाम में फँसी सड़कों के अलावा अगर और कुछ मिला है तो वो है ‘भाजपाई राजनीति’ का वो प्रदूषण जो सारे ठेके अपने लोगों को लेन-देन के सौदे के बदले में देता है। इसीलिए इनका काम न होने का क्रोध केवल दिखावा है। जनता ऐसे नाटक देख-देखकर त्रस्त हो चुकी है और अगले मेयर चुनाव में भाजपा के मेयरों को हराने-हटाने के लिए तैयार बैठी है।

मेयर ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार

वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि अखिलेश जो काम करते होंगे वो हवा-हवाई करते होंगे। यहां सारे काम धरातल पर होते हैं। अगर वो कह रहे हैं तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब वो पिद्दी से थे, तब से मैं राजनीति कर रही हूं। 10 साल जनता की सेवा पार्षद के रूप में की और दूसरी बार मेयर के रूप में चुनी गई हूं। मेरी पार्टी ने सबका साथ, सबका विकास करना सिखाया है। नगर निगम मेरा परिवार है। अब उनको कुछ भी कहना है तो कहें।

Also Read: MP के टीकमगढ़ की प्यास बुझाने आगे आया UP, सीएम योगी ने बांध से पानी छोड़ने का किया ऐलान

ये है पूरा मामला

दरअसल कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने आगामी मानसून के पूर्व हुई समीक्षा बैठक के दौरान शहर की नाली, नाला और सीवर सफाई की समीक्षा बैठक की। जिसमें मेयर ने शहर के चारों जोन के जोनल अधिकारी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नाली, नाला और सीवर से सिल्ट हटवाने और सिल्ट को सड़क से हटवाने की बात पूछी।

इस पर जोन चार के अधिशाषी अभियंता-3 नानक चंद्र ने फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर दिए। इससे मेयर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सिल्ट सफाई की फाइल धिशाषी अभियंता-3 के मुंह पर फेंक दी और उनको फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने पर जमकर फटकार लगाई। इस मौके का वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)