पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के विरोध में शुक्रवार को कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय (Mayor Pramila Pandey) ने मोतीझील चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के पुतले का दहन किया। इस दौरान आतंकवाद के पुतले को जूतों की माला पहनाई गई और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव मुल्ला हैं। अगर वह सनातनियों के बीच आएंगे तो उनका हाल भी वही होगा जो आज यहां हुआ है।’
शहीद शुभम के नाम पर पार्क और चौराहा
मेयर ने कहा कि पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के नाम पर कानपुर में पार्क और चौराहा बनाया जाएगा। साथ ही, अगर शुभम की पत्नी नौकरी करना चाहेंगी तो उन्हें नगर निगम में आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अखिलेश यादव ने दिया था बयान
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा था कि वह कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वहां कुछ भी करा सकती है। अखिलेश ने कहा, ‘जब मैं मुख्यमंत्री था, तब एक फौजी के घर गया था। वहां आरएसएस के लोग पहले से बैठे हुए थे। उन्होंने जो कुछ कराया था, आप जांच करवा लीजिए।’
‘आतंकियों की साजिश कभी सफल नहीं होगी’
पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले में कई निर्दोषों की जान गई है। उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश अब सफल नहीं होगी।
Also Read: ‘पाकिस्तानियों को खोज-खोज कर बाहर निकालें…’, अमित शाह ने की सभी राज्यों के CM से बात
‘पाकिस्तान को चुकानी होगी कीमत’
पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि एक ओर सिंधु नदी का पानी रोका जा रहा है और दूसरी ओर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। पाकिस्तान को इस आतंकी हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसका उसने कभी सपना भी नहीं देखा होगा।