आज कल के समय में जहाँ कई लोग अपने बुजुर्ग माता पिता को अपने साथ रखना पसंद नहीं करते, ऐसे में कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ऐसे ही लोगों को सबक सिखा रहे हैं. पुलिस कमिश्नर सीएम योगी की मुहीम सवेरा योजना के अंतर्गत काम कर रहे हैं. दरअसल, चकेरी इलाके में रहने वाले एक बेटे और बहू ने अपने बुजुर्ग माता पिता को विवाद के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया था. थाने और चौकी में चक्कर लगाकर परेशान हुए दंपती ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो वह खुद बुजुर्ग दंपती को लेकर उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने बुजुर्ग दंपती को उनके घर पहुंचाया और मारपीट करने के आरोप के चलते उन्होंने बेटे और बहू को गिरफ्तार करा कर शांतिभंग की कार्रवाई कराई. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग के घर पर पुलिस फ़ोर्स भी तैनात की है. ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्क्त न आने पाए.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के चकेरी थाने में स्थित जेके कालोनी निवासी बुजुर्ग अनिल कुमार शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा अभिषेक और बहू है. अनिल कुमार का दो माह पूर्व किसी बात को लेकर बेटे और बहू से विवाद हो गया था. जिसके बाद बेटे और बहू ने उनके साथ मारपीट की थी. इस पर बुजुर्ग ने चकेरी थाने में बेटे और बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद भी बेटे और बहू की हरकतें बंद नहीं हुई. किसी न किसी बहाने से बुजुर्ग को परेशान कर रहे थे. उत्पीडऩ से परेशान बुजुर्ग दंपती ने इसकी शिकायत थाने और डीसीपी पूर्वी की जनसुनवाई में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दो दिन पहले बेटे और बहू ने दोबारा मारपीट करते हुए बुजुर्ग माता पिता को घर से निकाल दिया था. इस पर पीड़ित दंपती ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.
पुलिस कमिश्नर ने दिया अपना नंबर
मामला संज्ञान में आने पर पहले उन्होंने अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली और बुजुर्ग दंपती को कैंप दफ्तर बुलाया. जहां से वह बुजुर्ग दंपती को साथ लेकर फोर्स संग घर पहुंचे. जहां उन्होंने दंपती को उनके घर पहुंचाया. पुलिस कमिश्नर जब घर के अंदर बुजुर्ग दंपति संग पहुंचे, तो कमरे में ताले बंद देखें. पूछने पर बुजुर्ग दंपती ने उन्हीं के कमरे होने की जानकारी दी. इस पर उन्होंने बहू से दोनों कमरों के ताले खुलवाये. वहीं, उन्होंने बुजुर्ग दंपती को घर में रहने की बात कहते हुए अपना नंबर दिया और दोबारा परेशानी होने पर तत्काल सूचना देने की बात कही है. वहीं बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने के आरोप में उन्होंने घर में मौजूद उनके बेटे अभिषेक और बहू को हिरासत में थाने भेजा. जहां चकेरी थाने से बेटे पर शांतिभंग की कार्रवाई हुई. वहीं बहू पर महिला थाने से शांतिभंग की कार्रवाई की गई.
क्या है ये योजना
योगी सरकार की सवेरा योजना बुजुर्गों के लिए है. उत्तर प्रदेश में ऐसे कई बुजुर्ग हैं, जिनके परिवार वाले दूर रहते हैं. ऐसे में बीमार होने पर अकेले रहने बुजुर्ग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश है कि क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों के साथ नियमित मेल-मिलाप हो. उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को शुरूआती स्तर पर ही हल किया जा सके. जिससे वरिष्ठ नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे. अकेले रहने वाले बुजुर्ग जिन्होंने पंजीकरण किया है उन्हें तत्काल रूप से सहायता दी जाएगी. तबीयत खराब होने पर अथवा वह किसी भी प्रकार की आपातकालीन समस्या में मदद मिलेगी. 112 कॉल करने पर मदद मिलेगी.
Also Read: फतेहपुर: वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने सिपाही को जड़ा थप्पड़, SP ने कांस्टेबल को ही किया लाइन हाजिर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )