कानपुर: जांच नहीं होने से घबराए 60 पुलिसकर्मी, दारोगा बोला- 2 दिन से दौड़ रहे, आखिर कब होगा हमारा कोरोना टेस्ट

कानपुर जिले में सोमवार को ककवन थाना प्रभारी समेत आठ में कोरोना की पुष्टि हुई। बीमार पड़ने पर एसओ को हैलट के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती कराया गया था, कोरोना की पुष्टि के बाद मेडिसिन आइसीयू को सैनिटाइज कराया गया है। इसके बाद अब साथी पुलिसकर्मियों की भी जांच के आदेश दिए गए थे। आदेश के बाद भी दो दिन बीत गए हैं लेकिन अस्पताल वाले लगातार पुलिसकर्मियों से चक्कर कटवा रहे हैं,जिससे पुलिसकर्मी काफी डरे हुए हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के ककवन थाना प्रभारी में वायरस की पुष्टि के बाद उनके संपर्क में रहे 40 सिपाही 4 दरोगा व 15 अन्य लोगों को संदिग्ध मानते हुए लिस्ट तैयार की गई। इनमें से 40 लोग ऐसे हैं, जिनका तत्काल नमूना लिया जाना जरूरी था। एसएसपी के निर्देश पर सोमवार शाम सभी सिपाही थाने पहुंचे, ताकि नमूने लिए जा सकें।


Also Read : CM योगी ने दिया पुलिसकर्मियों को निर्देश, पेट्रोलिंग के समय अब करना होगा ये काम


इसके बाद भी सीएचसी बिल्हौर में स्टाफ न होने का हवाला देते हुए शाम समय नमूने लेने से इंकार कर दिया गया। अस्पतालकर्मियों ने उन्हें मंगलवार सुबह फिर 10 बजे बुलाया गया। बावजूद इसके तब भी उनका टेस्ट नहीं हुआ। जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे पुलिसकर्मियों ने डर बढ़ रहा है।


सिपाही ने उठाई मांग

जिसके चलते आरक्षी डॉक्टर से बोल पड़ा कि डॉक्टर साहब कोतवाल को तो कोरोना हो गया, हमारा जल्दी से टेस्ट कर दें। सिपाही के ये शब्द सुन कर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी डर गए। सिपाही का साथ देते हुए दारोगा ने भी टेस्ट जल्दी करने के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि हम लोग दो दिन से दौड़ रहे हैं पता नहीं कब टेस्ट करेंगे आप।




( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )