कानपुर: रिटायर्ड दारोगा के नशेड़ी बेटे की गुंडई, पुलिसकर्मियों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, सिपाही के नाजुक अंग पर मारी लात

कानपुर (Kanpur) जनपद के कल्याणपुर में शनिवार की रात रिटायर्ड दारोगा के नशेड़ी बेटे ने जमकर बवाल काटा। पहले तो उसने एक बाइक में टक्कर मार दी और फिर उसपर सवार शख्श को जमकर पीटा। इस दौरान मौके पर पहुंचे पीआरवी सिपाहियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए अभद्रता भी की। यही नहीं, उसने एक सिपाही के नाजुक बॉडी पार्ट पर लात तक मार दी और मारपीट करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के केशवपुरम में रहने वाले रिटायर्ड दारोगा डीके सिंह इंदिरा नगर चौकी के इंचार्ज रह चुके हैं। शनिवार की रात उनका बेटा अंकित सिंह नशे में धुत होकर तेज रफ्तार कार लेकर जा रहा था। केशवपुरम पहुंचने पर उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर अंकित ने साथियों को बुलाका बाइक सवार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

Also Read: सुल्तानपुर: बाइक सवार सिपाही को वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

राहगीरों की सूचना पर पीआरवी टीम के सिपाही अविनाश कुमार व नीरज कुमार भी पहुंच गए और उसे पकड़ने की कोशिश की। इस बात पर भड़के अंकित ने सिपाहियों से कहा कि छूना नहीं वरना तेरी वर्दी उतरवा दूंगा। यही नहीं, उसने हेड कांस्टेबल अविनाश कुमार के नाजुक बॉडी पार्टी पर लात मार दी और बीच-बचाव करने पर सिपाही नीरज को भी पीटा।

वहीं, पीआरवी टीम में मौजूद महिला सिपाही ने फोन करके कल्याणपुर थाने में सूचना दी तब फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान भी अंकित की रौब दिखाना नहीं छोड़ा और उसने पनकी रोड चौकी में तैनात सिपाही जसवंत से भी गाली गलौज की। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक नशे में धुत होकर पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर रहा था। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )