प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) के घर छापेमारी की। इस दौरान ईडी को एक डायरी मिली हैं, जिसमें इरफान की काली कमाई से जुड़े अहम राज मिले हैं। वहीं, अब इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम भी ईडी की रडार पर आ चुकी हैं। कानपुर में इरफान सोलंकी के अलावा उनके भाई और कारोबारी साथियों के पांच ठिकानों पर ईडी ने गुरुवार को एक साथ छापा मारा, जबकि बाकी ठिकाने मुंबई के थे। करीब 45 गाड़ियों से ईडी के अधिकारी कानपुर पहुंचे।
6 साल में 50 करोड़ के मिले कैश ट्रांजेक्शन
जांच के दौरान ईडी को 6 साल के भीतर 50 करोड़ कैश के ट्रांजेक्शन मिले हैं। इरफान सोलंकी की आय नहीं बढ़ी, लेकिन प्रॉपर्टी 228 गुना बढ़ गईं। ईडी के अफस 14 मोबाइल अपने साथ ले गए। वहीं, 2 प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के पेपर समेत कई अहम डॉक्यूमेंट्स भी टीम साथ ले गई है। इरफान और रिजवान के अलावा सपा नेत्री नूरी और बिल्डर हाजी वसी के घरों पर भी छापामारी हुई।
गुरुवार रात करीब 8 बजे ईडी की टीम इरफान के घर से बाहर आईं। छापेमारी के दौरान इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी पति से मिलने महाराजगंज जेल गईं हुई थीं। जाजमऊ स्थित इरफान के घर पर 7 गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंची। लोहा काटने का कटर, प्रिंटर बाहर से मंगवाए गए। दरअसल, घर के अंदर रखी एक अलमारी की चाबी नहीं मिली थी। इसलिए लॉक को कटर से काट दिया गया। यहां प्रॉपर्टी के पेपर मिले। इनमें 2 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री टीम ने जब्त की।
इस घर में मौजूद दस्तावेजों की मदद से 6 साल में 50 करोड़ के कैश ट्रांजैक्शन मिले। ईडी की जांच में सामने आया कि इरफान ने 6 लाख की आय पर आयकर रिटर्न भरा, जबकि 2015-2023 के बीच 12.5 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। टीम ने 26 लाख कैश भी जब्त किया। इरफान के भाई रिजवान 10 करोड़ के घर में रहते हैं। 1 टीम मुंबई में इरफान के घर पहुंची। यहां करीब 5 करोड़ की संपत्तियां मिलीं।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी टीम छापेमारी के बाद अपने साथ करीब 14 मोबाइल ले गई है। इसमें भाई अरशद सोलंकी के मोबाइल भी हैं। इरफान सोलंकी के ड्राइवर अनीश ने बताया है कि टीम ने घर में रखे सभी दस्तावेज जांचे थे। संपत्तियों के कागजात, बैंक डिटेल वह अपने साथ ले गए।
मुंबई में 5 करोड़ का मकान
ईडी के मुताबिक, इरफान और उनके करीबियों ने कई निजी और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करके करोड़ों की संपत्तियां बनाई। राजनीतिक रसूख के सहारे इरफान ने आलीशान कोठियां खड़ी की। ईडी टीम अपने साथ आर्किटेक्ट और वैल्युवर को भी लाई थी। इरफान और भाई रिजवान सोलंकी 1000-1000 हजार वर्ग मीटर में फैली 3 फ्लोर की आलीशान कोठियों में रहते हैं। इरफान के घर की कीमत 14 करोड़ जबकि रिजवान के घर की कीमत 10 करोड़ आंकी गई है।
इरफान सोलंकी की डायरी से खुले बड़े राज
ईडी को कार्रवाई के दौरान घर से इरफान की राइटिंग में कई डायरियां भी बरामद हुई। इसमें प्रापर्टी के कागजात भी शामिल हैं। डायरी में 6 सालों में 50 करोड़ रुपए नगद खर्च की डिटेल मिली। कई रसीदों को भी जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया। इसमें पार्टनरशिप में इंवेस्टमेंट, प्रापर्टी के सौदे समेत अन्य अहम जानकारियां हैं। इरफान के घर से कंम्प्यूटर हार्ड डिस्क भी जब्त की गईं। इसमें 5 करोड़ के लेनदेन के सबूत मिले हैं। विदेशों में भी रकम भेजने के सबूत मिले हैं। ये पैसा किन अकाउंट और किनको भेजा गया है। इसकी जांच शुरू कर दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )