UP: सपा विधायक इरफान सोलंकी की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, कानपुर से मुंबई तक है करोड़ों की बेनामी संपत्तियां, पुलिस जुटा रही ब्योरा

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई (Gangster Action) के बाद अब उनकी करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। सपा विधायक की संपत्तियों को चिन्हित करने के लिए पुलिस की एक अलग टीम को लगाया गया है।

कानपुर से मुंबई तक करोड़ों की संपत्ति

मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग चार्ट में इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

Also Read: UP: सपा विधायक इरफान सोलंकी की और बढ़ी मुश्किलें, अब गैंगस्टर सहित तीन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा

गैंगस्टर की एफआईआर दर्ज होने के बाद अब इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत सभी आरोपियों की संपत्तियां जब्त होंगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्रर ने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर इरफान सोलंकी के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति है। इसके साथ ही शहर के कई लोगों के साथ पार्टनरशिप में उनका बिल्डिंग बनाने, टेनरी, लेदर के काम से लेकर कई कारोबार चल रहे हैं।

Also Read: कथावाचक देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी, मुस्लिमों के खिलाफ न बोलने की नसीहत, आरोपी बोला- मथुरा चौक पर जिंदा जला दूंगा

वहीं, सपा नेत्री के पिता बिल्डर शौकत अली के पास भी अनैतिक तरीके से कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इरफान, रिजवान और शौकत के साथ ही पांचों आरोपियों की संपत्ति का विवरण जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम बुधवार से काम शुरू कर देगी। गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद से इरफान के साथ ही अब उनके भाई और पूरा परिवार दहशत में है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )