कानपुर: बैडटच करने वाला दारोगा लाइन हाजिर, ट्रेन में महिला से की अश्लील हरकत

कानपुर (Kanpur) में एक दारोगा (Sub Inspector) को महिला से बदसलूकी करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह घटना तब की है जब पुलिस टीम महिला को मुंबई से कानपुर वापस ला रही थी। ट्रेन में दारोगा ने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं, जिसके बाद महिला के परिवारवालों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। जांच में दारोगा को दोषी पाया गया और उसे तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया।

महिला घर से भागी थी, मुंबई में मिली

कानपुर के साउथ जोन की रहने वाली एक महिला अपने परिचित के साथ फरार हो गई थी। पुलिस को उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। महिला को वापस लाने के लिए रेल बाजार थाने के दारोगा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मुंबई भेजी गई। वहां से महिला को बरामद कर ट्रेन के जरिए कानपुर लाया जा रहा था। इसी दौरान दारोगा ने ट्रेन में महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं।

Also Read: UP: पत्नी की आत्महत्या की सूचना पर सिपाही ने फांसी लगाकर दे दी जान, करवाचौथ को लेकर हुई थी ये बात

परिजनों ने की शिकायत

कानपुर लौटने पर महिला ने अपने परिजनों को ट्रेन में हुई घटना के बारे में बताया। परिजनों ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच की गई। प्रथम दृष्टया दारोगा दोषी पाया गया और कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।

पहले भी थीं दरोगा के खिलाफ शिकायतें

सूत्रों के अनुसार, आरोपी दारोगा के खिलाफ पहले से भी कई शिकायतें थीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी आधार पर उसे लाइन हाजिर किया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने इस घटना को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं किया और कहा कि परिवार ने लोक-लाज के कारण कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

Also Read: उन्नाव: करंट लगने से सिपाही की मौत, बैरक में तार पर जूट का बोरा फैलाते वक्त हुआ हादसा

परिवार की दुविधा, आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि परिवारवालों से लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया है। अगर वह लिखित तहरीर देते हैं तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, परिवार की ओर से किसी भी आधिकारिक शिकायत का इंतजार किया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )