कानपुर (Kanpur) के रेलबाजार थाने में तैनात दारोगा गजेंद्र सिंह (Sub Inspector Gajendra Singh) को बैड टच (Bad Touch) के मामले में दोषी पाया गया है। मुंबई से एक युवती की बरामदगी के बाद उसे कानपुर लाने के दौरान दारोगा ने अश्लील हरकतें की थीं। मामले की जांच में दोष सिद्ध होने के बाद अब पुलिस विभाग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
फेथफुलगंज इलाके में रहने वाली एक महिला ने 22 सितंबर को अपनी 21 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट रेलबाजार थाने में दर्ज कराई थी। मामले की जांच चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को सौंपी गई। सर्विलांस की मदद से पता चला कि युवती मुंबई में है।
Also Read: UP में 52 IPS को मिला प्रमोशन, 3 ADG, 12 IG व 22 अफसर DIG बने
8 अक्टूबर को पुलिस टीम युवती के भाई के साथ मुंबई पहुंची और मांडवी थाना क्षेत्र से युवती को बरामद कर लिया। कानपुर लौटते वक्त दारोगा ने युवती के भाई को नासिक में उतार दिया और बहाना बनाया कि उन्हें झांसी से एक अन्य लड़की को भी बरामद करना है।
रास्ते भर की अश्लील हरकतें
पीड़ित युवती ने शिकायत की कि कानपुर लौटते समय दारोगा ने रास्ते में बैड टच किया। साथ गईं महिला पुलिसकर्मियों ने भी अपने बयान में दारोगा की करतूत की पुष्टि की। युवती के भाई ने आरोप लगाया कि दारोगा गजेंद्र सिंह ने उसे नासिक में उतारने के बाद कानपुर पहुंचने पर जबरन एक लिखित बयान लिया, जिसमें यह कहना पड़ा कि वह पुलिस टीम के साथ ही कानपुर पहुंचा था।
Also Read: मैनपुरी: 8 पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाकर युवक ने किया सुसाइड, बोला- ये मेरी मौत के जिम्मेदार
दरोगा की पत्नी ने भी लगाए गंभीर आरोप
मामले के उजागर होने के बाद दारोगा गजेंद्र सिंह की पत्नी भी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंची और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पत्नी ने बताया कि गजेंद्र सिंह के कई महिलाओं से संबंध हैं और शादी के बाद से ही वह उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं।
जांच में दोषी, जल्द होगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दारोगा को निलंबित कर जांच शुरू की थी। जांच कमेटी ने अब दारोगा को दोषी करार देते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने पुष्टि की कि गजेंद्र सिंह पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )