कानपुर में निलंबित सिपाही लापता, वाट्सएप स्टेट्स पर पोस्ट किया सुसाइड नोट, कई पुलिसकर्मियों व पत्रकारों के लिखे नाम

कानपुर (Kanpur) में निलंबित दारोगा अनूप सिंह की जहरीला पदार्थ खाने से अस्पताल में मौत के बाद सोमवार की सुबह वाट्सएप स्टेट्स पर सुसाइड नोट (Suicide Note) पोस्ट कर अब निलंबित सिपाही लापता (Constable Missing) हो गया है। सुसाइड नोट में सिपाही ने जिम्मेदार बताते हुए कई पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के नाम लिखे हैं। वहीं, मामले की जानकारी होने पर कानपुर कमिश्नरेट और कानपुर आउटर पुलिस अब सिपाही की तलाश में जुट गई है।

सुसाइड नोट में चकेरी इंस्पेक्टर का नाम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर आउटर के साढ़ थाने में तैनात रहे सिपाही जयवीर सिंह को कुछ समय पहले वसूली के एक मामले में निलंबित हुआ था। सोमवार की सुबह सिपाही ने अपने वाट्सएप स्टेट्स पर सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उसने डाई पीने से मौत के अलावा आत्महत्या की तारीख 14 नवंबर और समय सुबह 9:46 लिखा है।

Also Read: आजमगढ़ में तैनात दारोगा ने दिल्ली में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, महकमे में हड़कंप

सिपाही ने इसके बाद नीचे 6 पुलिसकर्मियों के भी नाम लिखे गए हैं। इनमें चकेरी इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद हेड कांस्टेबल दिवाकर द्विवेदी, अवधेश, महेंद्र सिंह, रामपाल और एक कांस्टेबल जुबेर का नाम लिखा है। साथ ही इस सुसाइड नोट में चार पत्रकारों के भी नाम लिखे हैं।

Also Read: शामली: कोतवाली में मसाज कराते दारोगा का Video वायरल, बाद में दी सफाई

मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जयवीर सिंह की लोकेशन नहीं मिल पा रही है और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। सूत्रों के मुताबिक जयवीर सिंह ने वाट्सएप पर पोस्ट दारोगा अनूप सिंह की मृत्यु के बाद अपडेट की है और ऐसा कहा जा रहा है कि बहाली के लिए उनसे रुपयों की मांग की जा रही थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )