उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में विशेष समुदाय के कुछ व्यापारी (Traders) भी अब राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष और पूर्व मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन (IAS mohammad iftikharuddin) की भाषा बोल रहे हैं। वर्ग विशेष से जुड़े ये व्यापारी बिल की पर्ची पर ‘इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन’ संदेश लिखकर अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं। एक मामला सामने आने पर पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरु करा दी है। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) के माध्यम से ऐसे अन्य व्यापारियों का भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर बोले- करेंगे कड़ी कार्रवाई
दरअसल, जब आप किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं तो अक्सर महंगे सामान का बिल लेते हैं। इस बिल की पर्ची पर दुकान का नाम, सामान का नाम और उसका दाम लिखा होता है, लेकिन अब इन बिल की पर्चियों पर जिहादी भाषा भी लिखी जा रही है। जानकारी के अनुसार, ऐसा कई दुकानदार व कारोबारी कर रहे हैं। फिलहाल, एक मामला सामने आया है।
ट्विटर पर संजय त्रिपाठी नामक एक पत्रकार ने इस बिल की पर्ची को ट्वीट करते हुए लिखा है कि कानपुर में बिल पर धर्म विशेष के प्रचार संबंधी भाषा लिखे जाने के मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। शहर में कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान इस अनोखे तरीके से अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं। एक दुकानदार की बिल की पर्ची पर इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन लिखा मिला है।
Also Read: कानपुर: SIT की जांच में दोषी पाए गए IAS मो. इफ्तिखारुद्दीन, शासन को सौंपी गई 550 पेज की रिपोर्ट
बिल की पर्ची पर व्यापारिक प्रतिष्ठान के नाम के स्थान पर व्यापारी का मोबाइल नंबर दर्ज है। इसके बाद खरीदे गए सामान का ब्योरा है। सबसे नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है ‘इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन’ यानि इस्लाम ही एकमात्र समाधान है। यही भाषा पूर्व मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन की भी है।
यह पर्ची सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराई जा रही है। संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एलआईयू को अलर्ट कर ऐसा करने वाले अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
कानपुर में बिल पर धर्म विशेष के प्रचार सम्बन्धी भाषा लिखे जाने के मामले में पुलिस की जाँच शुरू। शहर में कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान कर रहे हैं इस अनोखे तरीक़े से धर्म विशेष का प्रचार। एक दुकानदार ने बिल की पर्ची पर लिखा “इस्लाम द ओनली साल्यूशन”। पुलिस आयुक्त ने शुरू करायी जांच। pic.twitter.com/BiJQSNcn5Z
— sanjay tripathi 🇮🇳 (@sanjayjourno) October 19, 2021
बिल की पर्ची पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल की गई तो वह स्विच ऑफ मिला। पर्ची वायरल होने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। पता चला है कि यह पर्ची मेस्टन रोड के रबड़ दुकानदार के प्रतिष्ठान की है।